scriptक्यो बढ़ा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो शुरू होने का समय | Why East West metro rail project delay | Patrika News
कोलकाता

क्यो बढ़ा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो शुरू होने का समय

अब मार्च 2019 में होगी सेक्टर पांच से साल्टलेक स्टेडियम तक की सेवा शुरू, एयरपोर्ट-बारासात मेट्रो का गतिरोध बना अतिक्रमण और जमीन की समस्या.

कोलकाताJul 09, 2018 / 11:27 pm

MANOJ KUMAR SINGH

kolkata

क्यो बढ़ा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो शुरू होने का समय

एयरपोर्ट से न्यू बैरकपुर के बीच दो हजार अतिक्रमण, 23 हजार वर्ग मीटर जमीन अधिग्रहण और 83 मकान उक्त मेट्रो रेल परियोजना के रास्ते में गतिरोध बने हुए हैं। राज्य सरकार की ओर से इन समस्याओं को नहीं सुलझाने के कारण परियोजना का काम नहीं शुरू नहीं हो पा रहा है।
कोलकाता
ईस्ट वेस्ट मेट्रो रेल सेवा शुरू होने का समय छह महीना आगे टल गया और दमदम एयरपोर्ट से बारासात मेट्रो परियोजना अतिक्रमण और जमीन समस्या के कराण खटाई में पड़ गई है।

महात्मा गांधी के जन्म दिन दो अक्टूबर 2018 को निर्माणाधीन इस मेट्रो रेल के एक हिस्से की सेवा शुरू होनी तय थी। लेकिन रेल मंत्री पीयुष गोयल ने सोमवार को कहा कि
निर्माणाधीन ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेलवे परियोजनाओं के रास्ते में अनेक समस्याएं हैं। इसका काम समय से नहीं हो पा रहा है। इस कारण परियोजना की लागत बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद इसके एक हिस्से साल्टलेक के सेक्टर पांच से स्टेडियम के बीच सात किलो मीटर का काम पूरा कर इस बीच मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन यह सेवा निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सकेगी। सेक्टर पांच से साल्टलेक स्टेडियम तक मेट्रो रेल सेवा अब 2019 साल के मार्च महीने में शुरू होगी। इससे पहले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेल प्रबंधन ने सेक्टर पांच से स्टेडियम के बीच निर्धारित समय पर मेट्रो रेल सेवा शुरु करने के लिए चार जुलाई को ट्रायल किया था और उसे सफल करार दिया था। वे यहां आईसीसी की ओर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन बोल रहे थे। इस मौके पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिन्द्र राव अन्य अधिकारी
उपस्थित थे। रेलमंत्री गोयल ने मेट्रो रेल परियोजना को जमीन पर उतारने में विलम्ब होने के लिए ममता बनर्जी की सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दमदम एयरपोर्ट से बारासात मेट्रो रेल परियोजना का काम भी अधर में लटका हुआ है। एयरपोर्ट से न्यू बैरकपुर के बीच दो हजार अतिक्रमण, 23 हजार वर्ग मीटर जमीन अधिग्रहण और 83 मकान उक्त मेट्रो रेल परियोजना के रास्ते में गतिरोध
बने हुए हैं। राज्य सरकार की ओर से इन समस्याओं को नहीं सुलझाने के कारण परियोजना का काम नहीं शुरू नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं के बारे में रेलवे की ओर से राज्य के मुख्य सचिव मलय दे को पत्र भेजा गया है और उन्हें बार-बार याद दिलाया जा रहा है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

Home / Kolkata / क्यो बढ़ा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो शुरू होने का समय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो