scriptकालबैशाखी ने फिर बरपाया बंगाल में कहर | woman died due to kaalbaishakhi in bengal | Patrika News
कोलकाता

कालबैशाखी ने फिर बरपाया बंगाल में कहर

बद्र्धमान में महिला की मौत, युवक घायल—प्रदेश में अगले 24 घंटों में बारिश के आसार

कोलकाताApr 27, 2019 / 01:49 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

कालबैशाखी ने फिर बरपाया बंगाल में कहर

कोलकाता. अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सहित पड़ोसी असम और सिक्किम में में गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने शुक्रवार को यह चेतावनी जारी की। उधर बद्र्धमान के आउसग्राम के मंगलकोट में शुक्रवार शाम 4.30 के करीब कालबैशाखी ने कहर बरपाया। तेज हवा के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। आउसग्राम के बेरंडो गांव में बारिश के दौरान कच्चे माकान की दीवार गिरने से भगवती घोष (60) की मौत हो गई। मयना घोष (32) नामक युवा घायल हुआ। आंधी-तेज बारिश के दौरान दोनों ने एक कच्चे मकान में शरण ली थी तभी मकान की दीवार गिर गई और मलबे में दबकर भगवती की मौत हो गई, जबकि मयना घायल हो गया। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक हिंद महासागर में हवा के कम दबाव और बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी इलाके में उठे तूफान की वजह से तेजी से वातावरण में बदलाव आएगा। इससे 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी और न केवल आसपास के राज्यों, बल्कि उत्तर भारत भी प्रभावित होगा। मौसम विभाग के मुताबिक इससे बंगाल सहित उत्तर पूर्व के इलाकों में आंधी के साथ बारिश होगी। रिपोर्ट के अनुसार एक चिन्हित निम्न दाब वाला क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व भागों के ऊपर बना हुआ है जो धीरे-धीरे डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके साथ ही उत्तरी अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण मध्य पाकिस्तान के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है। असम के ऊपर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित है।
—————–

Home / Kolkata / कालबैशाखी ने फिर बरपाया बंगाल में कहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो