scriptसबसे कम उम्र की अंगदाता बनी नि:शक्त मधुस्मिता | yongest doner madhusmita donate 3 organs | Patrika News
कोलकाता

सबसे कम उम्र की अंगदाता बनी नि:शक्त मधुस्मिता

12 वर्षीय इस बच्ची के अंग से मिलेगा 3 को नया जीवन
पहली बार 170 किमी दूर से लाए जाएंगे अंग

कोलकाताNov 19, 2018 / 06:13 pm

Renu Singh

kolkata west bengal

सबसे कम उम्र की अंगदाता बनी नि:शक्त मधुस्मिता

संसार में कुछ लोग बहुत कम उम्र में ही कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे दुनिया उन्हें जीवन भर याद रखती है। दुर्गापुर की निवासी मानसिक व शारीरिक रूप से नि:शक्त 12 वर्षीय मधुस्मिता बायन गत 16 नवम्बर को इस दुनिया से चली गई, पर अब उसके अंगों से तीन लोगों को जल्द ही नया जीवन मिलने वाला है। पहली बार महानगर से 170 किलोमीटर दूर से प्रत्यारोपण के लिए अंग कोलकाता के एसएसकेएम में लाए जाएंगे। एसएसकेएम में अंग प्रत्यारोपण के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है। मधुस्मिता की दोनों किडनी, 2 कॉर्निया व लीवर क ो प्रत्यारोपित कर तीन लोगों को नया जीवन दिया जाएगा। मधुस्मिता के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची के अंगों से किसी को भी जीवन मिलता है, तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी? मालूम हो कि रविवार को ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दुर्गापुर से अंग लाए जाने की बात थी, पर रविवार शाम तक अंग नहीं पहुंच पाए थे।
सबसे कम उम्र की अंगदाता बनी मधुस्मिता

मधुस्मिता के पिता दिलीप बायन ने कहा कि 12 वर्षीय मधुस्मिता बचपन से ही कई रोगों से पीडि़त थी। बचपन से ही उसका इलाज चल रहा था। मधुस्मिता के परिजनों ने उसका इलाज दक्षिण भारत में भी कराया, पर मधुस्मिता ठीक नहीं हो पाई। गत 12 अक्टूबर को पेट दर्द की शिकायत से मधुस्मिता को दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गत 16 नवम्बर को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बारह वर्षीय मधुस्मिता की मौत के बाद डॉक्टरों ने उसके अभिभावकों को अंग दान की सलाह दी। उसके परिजन मान गए व यह तय किया कि मधुस्मिता की दोनों किडनियां, 2 कॉर्निया व लीवर एसएसकेएम में अंगदान के लिए भेजे जाएंगे।पहली बार महानगर से 170 किलोमीटर दूर से प्रत्यारोपण के लिए अंग कोलकाता के एसएसकेएम में लाए जाएंगे। एसएसकेएम में अंग प्रत्यारोपण के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है।

Home / Kolkata / सबसे कम उम्र की अंगदाता बनी नि:शक्त मधुस्मिता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो