scriptबांग्लादेश में चक्रवात से बंगाल में तेज बारिश, विक्टोरिया में वज्रपात से युवक की मौत | YOUTH DIED IN KOLKATA DUE TO LIGHTNING | Patrika News
कोलकाता

बांग्लादेश में चक्रवात से बंगाल में तेज बारिश, विक्टोरिया में वज्रपात से युवक की मौत

17 घायल, 5 की हालत गंभीर—-मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाताAug 16, 2019 / 05:27 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

बांग्लादेश में चक्रवात से बंगाल में तेज बारिश, विक्टोरिया में वज्रपात से युवक की मौत

कोलकाता. बांग्लादेश में बने चक्रवात से कोलकाता सहित पूरे बंगाल में शुक्रवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई। महानगर के विक्टोरिया के समीप बारिश के दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आए युवक की मौत हो गई और करीब 17 अन्य घायल हुए। अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने शनिवार को भी कोलकाता सहित उत्तर-दक्षिण बंगाल में तेज बारिश की चेतावनी दी है। उधर तेज बारिश से कोलकाता नगर निगम सहित कई स्थानों में जलजमाव से परेशानी हुई। बारिश के कारण विमानों और रेल यातायात भी बाधित हुई। वज्रपात से दमदम निवासी सुवीर पाल की मौत उस समय हुई जब वह पत्नी और बच्चों के साथ विक्टोरिया घुमने आया था। मौसम विभाग ने निम्न दबाव के कारण महानगर समेत दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के आसार समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी की गई हैं और मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी प्रशासन की ओर से जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि इस साल दक्षिण बंगाल में कम बारिश हुई। महानगर में 1 जून से 2 अगस्त तक 63 फीसदी जबकि दक्षिण बंगाल में 48 फीसदी कम बारिश हुई है। उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व- पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, झारग्राम, वीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भी बारिश हुई।

Home / Kolkata / बांग्लादेश में चक्रवात से बंगाल में तेज बारिश, विक्टोरिया में वज्रपात से युवक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो