कोंडागांव

कांग्रेस विधायक ने महिला अधिकारी को दी धमकी, कहा- मैं बहुत खतरनाक विधायक हूं, चाह दूं तो यहां रह नहीं पाओगी

वन विभाग के लिए काम करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय विधायक संतराम नेताम से की। शिकायत मिलने के बाद वन विभाग के दफ्तर पहुचे और महिला अधिकारी को सबके बीच बुलाकर धमकी देने लगे।

कोंडागांवNov 12, 2019 / 08:58 pm

Karunakant Chaubey

कोंडागांव. केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने मजदूरों को भुगतान नहीं करने के मामले में एक महिला अधिकारी को खुलेआम धमकी दी। कैमरे में कैद हुई यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।

रायपुर मेयर प्रमोद दुबे अयोध्या राम मंदिर के लिए देंगे 1 लाख, पार्षदों से भी वेतन देने की अपील

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस विधायक संतराम नेताम वन विभाग की एसडीओ महिला शमा फारुखी जो की वर्तमान में प्रभारी डीएफओ के पद पर पदस्थ है, को लोगों के सामने खुलेआम डांट रहे हैं। यही नहीं वो महिला अधिकारी को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि “मैं बहुत खतरनाक विधायक हूं” ।

बाल-बाल बचे खनिज अधिकारी, कार्यवाही से गुस्साए खनन माफिया ने किया ट्रक से कुचलने का प्रयास

ये है मामला

वन विभाग के लिए काम करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय विधायक संतराम नेताम से की। शिकायत मिलने के बाद वन विभाग के दफ्तर पहुचे और महिला अधिकारी को सबके बीच बुलाकर धमकी देने लगे।

स्कूल कैंप के दौरान दूसरी मंजिल से गिरी मासूम, परिजन का करते रहे इंतजार लेकिन नहीं बुलाया डॉक्टर

उन्होंने महिला अधिकारी शमा फारुखी से कहा कि आप का रिश्तेदार मंत्री हो या सीएम मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप यहाँ काम करने आयी हैं काम कीजिये मैं भी साथ दूंगा। नहीं तो मै चाहूंगा तो आप यहाँ रह नहीं पाएंगीं। हालांकि घटना दीपवाली के बाद की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: कुष्ठ विभाग के अधिकारी ने नशीली दवाएं देकर नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाया और तीन साल तक किया दुष्कर्म

Home / Kondagaon / कांग्रेस विधायक ने महिला अधिकारी को दी धमकी, कहा- मैं बहुत खतरनाक विधायक हूं, चाह दूं तो यहां रह नहीं पाओगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.