script1.30 लाख विद्यार्थी देंगे इम्तिहान | Will student exam in churu | Patrika News
कोंडागांव

1.30 लाख विद्यार्थी देंगे इम्तिहान

शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। वर्ष 2017 में इस बार चार बोर्ड परीक्षाएं होंगी। कक्षा 5वीं, 8 वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक लाख 30 हजार 685 विद्यार्थी इम्तिहान बैठेंगे।

कोंडागांवFeb 19, 2017 / 11:33 am

Rakesh gotam

मार्च माह में होने वाली परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। वर्ष 2017 में इस बार चार बोर्ड परीक्षाएं होंगी। कक्षा 5वीं, 8 वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक लाख 30 हजार 685 विद्यार्थी इम्तिहान बैठेंगे।
विभाग के अनुसार 30 मार्च से शुरू हो रही 5वीं बोर्ड परीक्षा सभी राजस्व ग्राम पंचायत के केंद्रों पर होगी। सुबह की पारी में 10वीं और दोपहर की पारी में 8 वीं की परीक्षा होगी।
5वीं बोर्ड के प्रश्न पत्र बनाने का जिम्मा एसआईईआरटी को दिया गया है। 8वीं बोर्ड के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बनेंगे। ज्यादातर 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए बनाए केंद्रों पर ही 8वीं की परीक्षा होगी।
दूरी वाले केंद्रों की जगह बदल कर नजदीक ही बनाए है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन-2017 परीक्षा 30 मार्च से सात अप्रेल तक होगी। परीक्षा एक पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
डाइट प्राचार्य के मुताबिक 5वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का निर्माण एसआईईआरटी उदयपुर की ओर से किया जाएगा।


यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम

पांचवी की परीक्षा 30 मार्च से सात अप्रेल तक

आठवीं की परीक्षा नौ मार्च से 21 मार्च तक
10वीं व प्रवेशिका की परीक्षा नौ मार्च से 21 मार्च तक

12वीं व वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा 2 मार्च से

25 मार्च तक

फैक्ट फाइल

– पांचवी बोर्ड में नामांकित परीक्षार्थी 18835
– कुल केन्द्र 933

– परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यालय 1408

– आठवीं बोर्ड में नामांकित विद्यार्थी 39776

– कुल केन्द्र 180

– परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यालय 1929
– 10वीं बोर्ड में कुल नामांकित विद्यार्थी 39461

– प्रवेशिका में कुल नामांकित 164

– कुल केन्द्र बनाए 193

– 12वीं में कुल नामांकित विद्यार्थी 32360

– वरिष्ठ उपाध्याय में नामांकित 89
– कुल परीक्षा केन्द्र 193

इनके लिए वैकल्पिक

आठवीं बोर्ड परीक्षा प्रभारी सांवरमल गुर्जर ने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा में मूकबधिर और अंधता वाले अभ्यर्थियों के लिए यह बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक होगी। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक दृष्टिहीन, सूर्यमुखी, विकलांग होने की स्थिति में परीक्षार्थी को अतिरिक्त एक घंटे का समय दिया जाएगा।

Home / Kondagaon / 1.30 लाख विद्यार्थी देंगे इम्तिहान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो