scriptसरकार द्वारा बैन करने के बाद भी यहां धड़ल्ले से बिक रहा था ये सब सामान | Even after banning the government, this stuff was being sold here. | Patrika News
कोंडागांव

सरकार द्वारा बैन करने के बाद भी यहां धड़ल्ले से बिक रहा था ये सब सामान

नगर पंचायत केशकाल में सभी दुकानों, होटलों, पान के ठेलों, बाजारों में निरीक्षण कर समझाइश दी गई थी लेकिन कई दुकानदार प्रतिबंधित सामग्री बेच रहे

कोंडागांवNov 03, 2018 / 02:41 pm

Badal Dewangan

सरकार

सरकार द्वारा बैन करने के बाद भी यहां धड़ल्ले से बिक रहा था ये सब सामान

केशकाल. छग शासन द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग एवं अल्प जीवन पीवीसी तथा क्लोरीन युक्त प्लास्टिक व विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री, पीवीसी के बेनर फ्लैक्स होर्डिंग्स, फ ोमबोर्ड आदि तथा खान पान के लिये इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की वस्तुएं, कप, ग्लास, प्लेट, पाउच, चम्मच के विनिर्माण एवं उपयोग को पर्यावरण, संरक्षण, अधीनियम 1986, 1986 का 29 की धारा 5 के अधीन प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी व्यक्ति जिनमें विज्ञापन कर्ता, दुकानदार, विक्रेता, थोक विक्रेता या फु टकर विक्रेता, व्यापारी, फेरी लगाने वाले आदि सम्मिलित है, यदि इनके द्वारा प्लास्टिक की कोई
वस्तुयें पाई जाती है तो शासन के आदेश के अवहेलना की स्थिति में पर्यावरण संरक्षण अधीनियम के तहत परिवाद दायर करने हेतु जिला कलेक्टर उपखण्ड मजिस्ट्रेट, एसडीएम, छग पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जावेगी।
इसी के चलते नगर पंचायत केशकाल में सभी दुकानों, होटलों, पान के ठेलों, बाजारों में निरीक्षण कर समझाइश दी गई थी लेकिन कई दुकानदार प्रतिबंधित सामग्री बेच रहे थे जिसको लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व नगर पंचायत खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को नगर पंचायत केशकाल क्षेत्र के दर्जनों दुकानों में छापामारी कार्रवाई की गयी। जिसमें प्लास्टिक कैरी बेग 50 किलो, डिस्पोजल सामान प्लास्टिक से बने 100 किलो जप्त कर दुकानदारों से तीन हजार पांच सौ रु जुर्माना किया गया । साथ ही कुछ दुकानों से जर्दा गुटखा भी जप्त किया गया । निरीक्षण टीम ने स्वच्छता नही रखने पर दुकानदारो से एक हजार सात सौ रु का चालान एवं जुर्माने की कार्रवाई भी की। साथ ही होटलों की साफ -सफ ाई व बासी बचत सामग्री के विक्रय पर भी समझाइश दी गई। व दुबारा इस प्रकार की प्लास्टिक वस्तु व बासी खाने की सामग्री पाई जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण मे एसडीएम धनन्जय नेताम, नपं सीएमओ सौरभ तिवारी, खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर, नपं इंजी सुशांत कुमार सहित नपं के कर्मी उपस्थित रहे।

Home / Kondagaon / सरकार द्वारा बैन करने के बाद भी यहां धड़ल्ले से बिक रहा था ये सब सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो