scriptपूर्व विधायक ने मध्यान्ह भोजन में खराब राशन की सप्लाई का लगाया आरोप, जांच की मांग | Former MLA alleges supply of poor ratio in mid-day meal | Patrika News
कोंडागांव

पूर्व विधायक ने मध्यान्ह भोजन में खराब राशन की सप्लाई का लगाया आरोप, जांच की मांग

पूर्व विधायक का कहना है कि कोरोना जैसे वैश्विक आपदा को पैसा कमा लेने का अवसर बना लिया गया है। स्कूली बच्चों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

कोंडागांवNov 16, 2020 / 11:03 pm

CG Desk

पूर्व विधायक ने मध्यान्ह भोजन में खराब राशन की सप्लाई का लगाया आरोप, जांच की मांग

पूर्व विधायक ने मध्यान्ह भोजन में खराब राशन की सप्लाई का लगाया आरोप, जांच की मांग

कोंडागांव। केशकाल विधानसभा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने सूखा राशन वितरण के नाम पर बच्चों को खराब खाद्यान्न वितरण करने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूर्व विधायक का कहना है कि कोरोना जैसे वैश्विक आपदा को पैसा कमा लेने का अवसर बना लिया गया है। स्कूली बच्चों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।
एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने और महिला स्वालंबन का राग अलापती है। वहीं दूसरी ओर सरकार के ही नुमाइंदे चंद रुपयों के लिए बच्चों को घटिया खाद्यान्न सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे में मध्यान्ह भोजन में खराब राशन देना सवालों के घेरे में आ रहा है। पूर्व विधायक का कहना है कि लोक शिक्षण संचालनालय के दिशा निर्देश का उलंघन किया जा रहा है। सूखा राशन की गुणवत्ता और मात्रा की बगैर सत्यापन कराए बिल बनवाकर पास करा दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो