scriptअवैध खनिज परिवहन करते जा रहे थे तीन टिप्पर आराम से, खनिज इंस्पेक्टर की तरकीब से अचानक रोकनी पड़ी गाड़ी फिर…. | Illegal mineral transport was going on 3 comforters, stopped by idea | Patrika News
कोंडागांव

अवैध खनिज परिवहन करते जा रहे थे तीन टिप्पर आराम से, खनिज इंस्पेक्टर की तरकीब से अचानक रोकनी पड़ी गाड़ी फिर….

आधी रात खनिज इंस्पेक्टर ने तीन अवैध खनिज परिवहन करते वाहनों को जब्त किया।

कोंडागांवMay 21, 2019 / 12:27 pm

Badal Dewangan

Patrika

अवैध खनिज परिवहन करते जा रहे थे तीन टिप्पर आराम से, खनिज इंस्पेक्टर की तरकीब से अचानक रोकनी पड़ी गाड़ी फिर….

कोंडागांव. लगातार अवैध खनिज परिवहन की सूचना मिलने के बाद आखिरकार खनिज विभाग ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते तीन टिप्पर चालक को अवैध खनिज परविहन करते गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक चालक अपनी ट्रक छोडक़र फरार हो गया है।

तीनेां टिप्परों का पीछा किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात तकरीबन 1से 2 बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से जगदलपुर से राजधानी रायपुर की ओर जा रही थी सूचना प्राप्त होने के बाद तीनों टिप्परों पर कार्रवाई करते तीनेां टिप्परों का पीछा किया गया। और पकडक़र तीन टिप्पर वाहनों को पकडक़र नियमानुसार कार्यवाही की है।

मामले की जांच आगे की जा रही है
खनिज इंस्पेक्टर आदित्य मानकर ने बताया कि, जब इन वाहनों को रोकने की कोशिश की गई तो वाहन चालको ने वाहन तेज गति से चलाने की कोशिश की लेकिन इन वाहनों को रायपुर नाके के पास पकड़ लिया गया। इनमें से एक वाहन चालक अपनी वाहन रोकर फरार हो गया। मामले की जांच आगे की जा रही है।

Home / Kondagaon / अवैध खनिज परिवहन करते जा रहे थे तीन टिप्पर आराम से, खनिज इंस्पेक्टर की तरकीब से अचानक रोकनी पड़ी गाड़ी फिर….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो