scriptBREAKING: थैले में गैर कानूनी सामान लेकर जंगल में घूम रहे थे 3 लोग, हुआ बड़ा खुलासा | illegal stuff bag were wandering in wilderness three open since arrest | Patrika News
कोंडागांव

BREAKING: थैले में गैर कानूनी सामान लेकर जंगल में घूम रहे थे 3 लोग, हुआ बड़ा खुलासा

10 किलो टिफिन बम व अन्य सामान बरामद, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने आए थे नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े।

कोंडागांवFeb 13, 2018 / 02:37 pm

Eshwar Prashad Panigrahi

सुरक्षा बल को मारने जंगल में टिफिन बम व यह सामान लेकर घूम रहे थे ये नक्सली, तीन गिरफ्तार

सुरक्षा बल को मारने जंगल में टिफिन बम व यह सामान लेकर घूम रहे थे ये नक्सली, तीन गिरफ्तार

कोंडागांव . जिले के अंदरूनी क्षेत्र में गस्त सर्चिग के दौरान मंगलवार को एहकली नाला के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर जंगल-झाडिय़ों में छिप रहे थे। जिन्हें जिला पुलिस व आईटीबीपी की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए सभी से पूछताछ की गई।
Read More News: IPL-2018: कोच रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, पढ़कर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी हो जाएंगे निराश

जिसमें उन्होंने अपना नाम (25) गीन्नू उर्फ गीनू पिता रामनाथ उर्फ चैनू आलवाड़ तुमड़ीवाल थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव का होना कबूल किया। (30) घस्सुराम उर्फ घसिया पिता बुटलू निवासी स्कूलपारा मरकामपाल थाना मर्दापाल का होना बताया। जिनके कब्जे से तलाशी के दौरान नायलॉन के थैला में रखे गए बेनर, नक्सली साहित्य के साथ 8 किलो का टिफिन बम व बिजली का वायर भी बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें
नक्सलगढ़ में मिली “Soap Stone” की खान, आप भी इसकी “खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान”

जिला बल व आईटीबीपी 41 की कार्रवाई
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी रतनलाल डांगी बस्तर रेंज कांकेर के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के प्रभावी रणनीति व अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में थाना मर्दापाल से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कपिल चन्द्रा के नेतृत्व में नक्सल गस्त सर्चित हेतु जिला बल व आईटीबीपी 41 का संयुक्त बल रवाना हुआ था।
यह भी पढ़ें
“महाशिवरात्री” ! एतिहासिक विशाल “शिवलिंग को भाग्य आजमाने बांहों में भरते हैं भक्त”, मन्नतें होती है पूरी

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का था इरादा
उक्त दोनों व्यक्तियों से अपने पास रखें सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर भूमकाल दिवस के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के नीयत से अपने पास रखना बताया है। जिनके विरूद्ध थाना मर्दापाल में अपराध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, यूएपीए का अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं (25) गुड्डू उर्फ निलधर पिता बड्डी राम निवासी आलवाडपारा तुमड़ीवाल थाना मर्दापाल के खिलाफ मामला पंजीबद्ध का मुख्य नक्सली आरोपी होने से इन प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया है।

Home / Kondagaon / BREAKING: थैले में गैर कानूनी सामान लेकर जंगल में घूम रहे थे 3 लोग, हुआ बड़ा खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो