scriptजिस रास्ते से विकास पहुंचता है, इस गांव के लिए वो रास्ता ही नहीं बना पाई कोई भी सरकार | The way the development reaches, it is not possible to find any way | Patrika News
कोंडागांव

जिस रास्ते से विकास पहुंचता है, इस गांव के लिए वो रास्ता ही नहीं बना पाई कोई भी सरकार

जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किमीलोटर दूर निकटवर्ती राज्य ओडि़सा से सटे ग्राम पंचायत ओडारगांव तक जिस रास्ते से विकास पहुंचाया जाना था वह रास्ता ही आज तक किसी भी सरकार के नुमाइंदों ने बनाना उचित नहीं समझा।

कोंडागांवOct 31, 2018 / 11:28 am

Badal Dewangan

कोई भी सरकार

जिस रास्ते से विकास पहुंचता है, इस गांव के लिए वो रास्ता ही नहीं बना पाई कोई भी सरकार

रामाकान्त सिन्हा/कोण्डागांव. जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किमीलोटर दूर निकटवर्ती राज्य ओडि़सा से सटे ग्राम पंचायत ओडारगांव तक जिस रास्ते से विकास पहुंचाया जाना था वह रास्ता ही आज तक किसी भी सरकार के नुमाइंदों ने बनाना उचित नहीं समझा। शासन-प्रशासन में बैठे लोगों ने भले ही अश्वासन और यहां रहने वालों को उम्मीदे तो बहुत बंधाई पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण चमरूराम, रामु, शिवराम की माने तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो या फिर कांग्रेस की किसी ने भी चुनाव खत्म होने के बाद गांव की तरफ रूख करना उचित ही नहीं समझा। रविवार की दोपहर जब टीम पत्रिका अमरावती होते हुए बेलगंाव तक पहुंची तो यहां तक तो शासन-प्रशासन की सुख-सुविधाएं उपरी तौर पर तो नजर आई, लेकिन जैसे ही ओडारगांव के राह पर चलना शुरू किया तो यह रास्ता जंगली और उबड़-खाबड़ है। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने गांव तक सड़क की मांग वर्षो से करते आ रहे हैं पर किसी ने आज तक सड़क बनाने रूचि ही नहीं दिखाई।

स्कूल भवन जर्जर, बिजली कुछ माह पहले ही पहुंची : ग्रामीण मयाराम, दुलगुराम ने बताया कि, गांव में विकास का जो रास्ता है वही अवरूद्व है तो हमारे गांव तक विकास पहुंचने की सोचना भी बेकार ही है। गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं है न ही स्कूल में शिक्षक। जैसे-तैसे कर जर्जर हो चुके भवन में प्रायमरी कक्षा संचालित हो रही है। पीने के पानी के लिए भी कोई उचित साधन नहीं है। ग्रामीणों की माने तो जब गांव का हैंडपंप खराब होता है तो उन्हें कई दफे तो तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय कर पीने का पानी के लिए जाना पड़ता हैं। बारिश के दिनों में समस्या और ब

Home / Kondagaon / जिस रास्ते से विकास पहुंचता है, इस गांव के लिए वो रास्ता ही नहीं बना पाई कोई भी सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो