कोरबा

खुश खबर : पहले चरण की टेस्टिंग पूरी, 26 से मिल सकती है 42 वार्डों को 24 घंटे पानी

133 करोड़ रूपए की लागत से चल रहे जल आवर्धन योजना पार्ट वन प्रोजेक्ट का काम समय से पूरा होने जा रहा है।

कोरबाJan 07, 2018 / 09:34 pm

Vasudev Yadav

कोरबा . 26 जनवरी से शहरवासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पहले चरण की टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण का आधा काम कुछ दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा। इधर मीटर व नल कनेक्शन देने का काम भी तेजी से चल रहा है। 133 करोड़ रूपए की लागत से चल रहे जल आवर्धन योजना पार्ट वन प्रोजेक्ट का काम समय से पूरा होने जा रहा है। शहर के ४ जोन के ४२ वार्ड के लिए बनी इस योजना का लंबे समय से लोगों का इंतजार था।
दरअसल हर गर्मी शहर के दो दर्जन ड्राय जोन के वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचता था। जिन वार्ड में पानी की उपलब्धतता रहती भी थी वहां भी लोगों को हैंडपंप या फिर किसी सार्वजनिक नल से पानी लेने जाना पड़ता था। इसे देखते हुए नगर निगम द्वारा यह योजना बनाई गई थी, जो कि अब पूरा होने की स्थिति में है।
यह भी पढ़ें
पत्रिका विशेष : एसईसीएल गेवरा की हेवी ब्लास्टिंग से स्कूल के छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचीं छात्राएं

मोहल्लों के बाद मैन राइजिंग पाइपलाइन बिछा लिया गया है। ओवरहेड टंकियों से लाइन जोड़ दी गई है। पहले चरण की टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण की टेस्टिंग चल रही है। रविवार को कोहडिय़ा स्थित प्लांट से सभी मैन राइजिंग पाइप लाइन से पानी छोड़ा गया। बुधवारी बायपास, घंटाघर सहित अन्य जगह पानी का फव्वारा फूट पड़ा। पानी का प्रेशर अनुमानित है। निचली बस्ती में पूरे प्रेशर के साथ पानी जा सकेगा। मीटर कनेक्शन के बाद इस महीने के अंत तक पूर्ण तरह से पानी मिलने लगेगा।

नीले रंग के डिब्बे के अंदर मीटर लॉक
40 फीसदी घरों में कनेक्शन और मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है। मीटर को नीले रंग के डिब्बे के अंदर लॉक भी किया जा रहा है, जिससे हितग्रामी मीटर से छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे। आने वाले दिनों में जितना पानी लोग इस्तेमाल करेंगे। उतने का ही बिल अदा करना पड़ेगा। इस मीटर की रीडिंग भी हर महीने होगी। इसके लिए निगम द्वारा तैयारी की जा रही है।

पार्ट टू की टंकियां 80 फीसदी पूर्ण, पाइपलाइन सहित अन्य कार्य में समय
इधर जल आवर्धन योजना पार्ट टू के लिए ओवरहेड टंकियों का निर्माण 80 फीसदी पूरा हो चुका है जबकि पाइपलाइन सहित अन्य कार्य चल रहे हैं। इस योजना को पूरा करने में 2019 तक इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल सर्वेश्वर एनीकट निरस्त होने के बाद फिर से निकाले जाने की वजह से इसमें देरी हो जाएगी। एनीकट बिना बने पानी की उपलब्धतता नहीं हो सकेगी।

– टेस्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। मीटर व नल कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द से जल्द काम पूरा कर पानी देने की तैयारी की जा रही है- आर के माहेश्वरी, कार्यपालन अभियंता, नगर निगम कोरबा

Home / Korba / खुश खबर : पहले चरण की टेस्टिंग पूरी, 26 से मिल सकती है 42 वार्डों को 24 घंटे पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.