scriptकोरबा के 5वें मेयर राजकिशोर प्रसाद कल लेंगे शपथ, स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में तैयारी पूरी… | 5th Mayor of Korba Rajkishore Prasad will take oath tomorrow | Patrika News
कोरबा

कोरबा के 5वें मेयर राजकिशोर प्रसाद कल लेंगे शपथ, स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में तैयारी पूरी…

सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत कई दिग्गज मंत्री करेंगे शिरकत

कोरबाJan 13, 2020 / 07:18 pm

Deepak Gupta

कोरबा के 5वें मेयर राजकिशोर प्रसाद कल लेंगे शपथ, स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में तैयारी पूरी...

कोरबा के 5वें मेयर राजकिशोर प्रसाद कल लेंगे शपथ, स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में तैयारी पूरी…

कोरबा. कोरबा के 5वें मेयर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्यामसुंदर सोनी मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगे। स्टेडियम स्थित ऑडिटोरिएम में तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई दिग्गज मंत्री भी शिरकत कर सकते हैं।
प्रशासन द्वारा पिछले दो दिन से स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में तैयारी की जा रही है। दो से तीन हजार लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। इधर सीएम के आने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अपरिहार्य कारण से सीएम के सोमवार को रायगढ़, कोरिया व जांजगीर में दौरे को निरस्त कर दिया गया था। देरशाम तक कोरबा दौरे के निरस्त होने की सूचना प्रशासन को नहीं मिली थी। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम भी शामिल होंगे। सीएम के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, निकाय मंत्री शिव डहरिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद ज्योत्सना महंत, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल समेत अन्य शामिल होंगे।

सीएम से शहर के विकास के लिए मांग सकते हैं विशेष पैकेज
मेयर राजकिशोर प्रसाद शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल से कोरबा शहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं। निगम क्षेत्र की सडक़ों के साथ-साथ कई बड़े अधोसंरचना कार्य के लिए एक बड़ी राशि की जरुरत निगम को है। पिछली बार डीएमएफ से कुछ कार्यों को ही स्वीकृति मिली थी। जबकि कई कार्यों के लिए फंड नहीं मिल सका है।

इधर एमआइसी सदस्य व नेता प्रतिपक्ष के लिए लॉबिंग शुरु
अब एमआईसी सदस्य बनाने से लेकर नेता प्रतिपक्ष के लिए दोनों ही पार्टियों में लॉबिंग शुरु हो चुकी है। कुल 13 एमआईसी सदस्य बनने हैं। इनमें महापौर के दावेदारों के साथ -साथ माकपा व जकांछ के पार्षदों को भी एमआईसी सदस्य बनाया जा सकता है। इसके अलावा कुछ पार्षद जो कि दूसरी व तीसरी बार चुनाव जीत कर पहुंचे हैं उन्हें भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष के लिए भी भाजपा में कई नाम की चर्चा चल रही है।

Home / Korba / कोरबा के 5वें मेयर राजकिशोर प्रसाद कल लेंगे शपथ, स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में तैयारी पूरी…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो