scriptसाडा कन्या की 840 छात्राओं ने शपथ लेकर सफाई को कहा ‘हां’ और प्लास्टिक को कहा ‘ना’ | #swarnimbharat: Sworn to make plastic free india | Patrika News
कोरबा

साडा कन्या की 840 छात्राओं ने शपथ लेकर सफाई को कहा ‘हां’ और प्लास्टिक को कहा ‘ना’

#swarnimbharat: स्वर्णिम भारत अभियान के तहत छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने लिया संकल्प, अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण की कही बात।

कोरबाJan 30, 2020 / 11:48 am

Vasudev Yadav

साडा कन्या की 840 छात्राओं ने शपथ लेकर सफाई को कहा 'हां' और प्लास्टिक को कहा 'ना'

साडा कन्या की 840 छात्राओं ने शपथ लेकर सफाई को कहा ‘हां’ और प्लास्टिक को कहा ‘ना’

कोरबा. पत्रिका के स्वर्णिम भारत मुहिम के तहत टीपी नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा के 840 छात्राओं ने शपथ लेते हुए प्लास्टिक के उपयोग को ना और सफाई को हां कहा। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य रणधीर सिंह, व्याख्याता संजीव शर्मा, संजय जैन, रमा कर्मकार, माखनलाल यादव, डीके निराला, पवन कुमार सोनी, कमला राठौर, सुनीला सिंह, रेणुका लदेर, इंदु चंद्रवंशी, उर्मिला राठौर, प्रेमलता साहू, ईश्वरी साहू, मिथिला सिदार, केआर टंडन, कपिल सवैये, शारदा राठौर, अनिल शर्मा, सुनीता चौधरी, आशा अरोरा, हेमलता शर्मा, सविता राठौर, कृतिका मानिकपुरी, कमलेश साहू, उषा कुमारी साहू सहित अन्य स्टाफ ने भी शपथ ली।

गणतंत्र दिवस की 70 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में पत्रिका की ओर से 28 जनवरी से स्वर्णिम भारत अभियान का आगाज किया जा रहा है। इसके तहत आमजन से ये आह्वान किया जा रहा है कि इस साल अपने गांव, शहर को 70 घंटे जरूर दें। अपने आसपास की सफाई रखें एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। इतना ही नहीं दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।

Home / Korba / साडा कन्या की 840 छात्राओं ने शपथ लेकर सफाई को कहा ‘हां’ और प्लास्टिक को कहा ‘ना’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो