scriptलॉकडाउन में कमर्शियल माइनिंग का विरोध करने पहुंचे श्रमिक, महामंत्री सहित 12 कोल कर्मियों पर केस दर्ज | Case filed against 12 coal workers | Patrika News
कोरबा

लॉकडाउन में कमर्शियल माइनिंग का विरोध करने पहुंचे श्रमिक, महामंत्री सहित 12 कोल कर्मियों पर केस दर्ज

Employee Corner: लॉकडाउन में धारा 144 का उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई

कोरबाMay 21, 2020 / 12:14 pm

Vasudev Yadav

लॉकडाउन में कमर्शियल माइनिंग का विरोध करने पहुंचे श्रमिक, महामंत्री सहित 12 कोल कर्मियों पर केस दर्ज

लॉकडाउन में कमर्शियल माइनिंग का विरोध करने पहुंचे श्रमिक, महामंत्री सहित 12 कोल कर्मियों पर केस दर्ज

कोरबा. लॉकडाउन में कमर्शियल माइनिंग का विरोध करना बीएमएस समर्थित कोयला खदान मजदूर संगठन को भारी पड़ गया। कोरबा एरिया के महामंत्री व बगदेवा के ओवरमैन सहित अशोक कुमार सूर्यवंशी सहित 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन में धारा 144 का उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
इसमें शैलेन्द्र सिंह कोरबा, राकेश सोनी बगदेवा, बंधनदास बगदेवा, दिनेश कुमार, मिथलेश दुबे, नर्सिंग दास, अरबिंद और आनंदराम सहित १२ लोग शामिल हैं। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 279, 270, 271/34 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का आरोप है कि लॉकडाउन के कारण जिले में धारा 144 लागू है। एक स्थान पर भीड़ एकत्र करना धारा 144 का उल्लंघन है। विरोध प्रदर्शन से पहले कोयला खदान संगठन की ओर से स्थानीय प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी।
यह भी पढ़ें
प्रशासन सतर्क, होटल के स्टॉफ का लिया गया सेंपल, बलगी में रहने वाले युवक के परिवार पर भी रखी जा रही नजर

सभी एरिया में बीएमएस ने किया प्रदर्शन
कोयला खनन में कमर्शियल माइनिंग और निजीकरण के खिलाफ अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन ने सभी एरिया मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर प्रबंधन के जरिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर बताया गया है कि कमर्शिलय माइनिंग और निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की गई है। सरकार सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने की साजिश रच रही है। इसका विरोध किया जा रहा है। साथ ही एक बिलियन टन कोयला खनन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार से निजी क्षेत्रों को ब्लॉक आवंटित नहीं करने की मांग की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो