scriptVideo- पोलिंग बूथ पर गुपचुप तरीके से वीडियो बनाकर किया वायरल, पूर्व पार्षद प्रवीण रत्न पारखी के खिलाफ केस दर्ज | Chhattisgarh Election - Case against former councilor | Patrika News
कोरबा

Video- पोलिंग बूथ पर गुपचुप तरीके से वीडियो बनाकर किया वायरल, पूर्व पार्षद प्रवीण रत्न पारखी के खिलाफ केस दर्ज

– निर्वाचन आयोग की मनाही के बाद भी प्रवीण मोबाइल हैंडसेट लेकर पहुंचे थे बूथ

कोरबाNov 22, 2018 / 07:19 pm

Shiv Singh

Video- पोलिंग बूथ पर गुपचुप तरीके से वीडियो बनाकर किया वायरल, पूर्व पार्षद प्रवीण रत्न पारखी के खिलाफ केस दर्ज

पोलिंग बूथ पर गुपचुप तरीके से वीडियो बनाकर किया वायरल, पूर्व पार्षद प्रवीण रत्न पारखी के खिलाफ केस दर्ज

कोरबा. पोलिंग पर वोटिंग की वीडियो बनाकर फेसबुक पर ऑपलोड करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा के पूर्व पार्षद प्रवीण रत्न पारखी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट केन्द्र के पीठासीन अधिकारी देव कुमार नागदेव ने लिखाई है। इसमें बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने २० नवंबर को मतदाता प्रवीण रत्न पारखी सेंट पोलिटी स्कूल के केन्द्र १५४ पर पहुंचे। निर्वाचन आयोग की मनाही के बाद भी प्रवीण मोबाइल हैंडसेट लेकर बूथ पर पहुंचे। मतदान के दौरान गुपचुप तरीके से वोटिंग करते अपनी वीडियो बनाया। इसे फेसबुक पर ऑपलोड भी किया।
यह भी पढ़ें
Photo Gallery : मतदान के बाद इस तरह रहा दिग्गजों का पहला दिन, किसी ने किया जोड़-घटाव तो किसी ने किया हवन-पूजन

पीठासीन अधिकारी ने पुलिस को बताया है कि निर्वाचन आयोग ने मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाइज मतदान केन्द्र तक ले जाने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद भी प्रवीण गुपचुप तरीके बूथ तक ले गए। पीठासीन अधिकारी नागदेव की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ आईपीसी की धारा १८८ (पीठासीन अधिकारी के आदेश की अवेलना) व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा १३० (५) के तहत केस दर्ज किया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी ने बताया कि जांच कर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में अभियोग पत्र पेस किया जाएगा।

Home / Korba / Video- पोलिंग बूथ पर गुपचुप तरीके से वीडियो बनाकर किया वायरल, पूर्व पार्षद प्रवीण रत्न पारखी के खिलाफ केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो