scriptVIDEO : मिट्टी अनलोडिंग के दौरान फिसल गया डंपर, चालक ने ऐसे बचाई जान… | Deepka mine slid dumper during mud unloading | Patrika News
कोरबा

VIDEO : मिट्टी अनलोडिंग के दौरान फिसल गया डंपर, चालक ने ऐसे बचाई जान…

रूक रूक कर हो रही बारिश के असर से कोयला उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। सामान्य दिनों की तुलना में उत्पादन 50 फीसदी तक कम हो गया है। इससे स्थानीय प्रबंधन पर उत्पादन का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि प्रबंधन को उम्मीद है कि बारिश के बाद स्थिति में सुधार होगी।

कोरबाSep 12, 2019 / 09:06 pm

Vasudev Yadav

VIDEO : मिट्टी अनलोडिंग के दौरान फिसल गया डंपर, चालक ने ऐसे बचाई जान...

VIDEO : मिट्टी अनलोडिंग के दौरान फिसल गया डंपर, चालक ने ऐसे बचाई जान…

कोरबा. एसईसीएल दीपका खदान के ओवर बडन क्षेत्र में मिट्टी अनलोडिंग के दौरान एक डंपर फिसल गया। घटना में डंपर चालक की जान बाल बाल बची। हादसा गुरुवार तडक़े लगभग चार बजे की है। बताया जाता है कि दीपका खदान से 100 डंपर में मिट्टी लेकर ऑपरेटर सज्जन सिंह 16 नंबर ओबी एरिया में अनलोडिंग करने गया था। अनलोडिंग के लिए डंपर को ऑपरेटर सज्जन सिंह ने ज्यादा पीछे कर दिया। इससे स्लाइडिंग की घटना हुई। ऑपरेटर भी डंपर के साथ ओवर बडन से फिसलते हुए नीचे तक पहुंच गया। डंपर के रुकने पर ऑपरेटर सुरक्षित बाहर उतर गया। गुरुवार की शाम डंपर को क्रेन की मदद से स्लाइडिंग एरिया से बाहर निकाला गया। कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि मिट्टी गिली होने से डंपर स्लाइडिंग करते हुए नीचे पहुंच गया होगा।

READ MORE : अनजान लड़की को मोबाइल से युवक कर रहे थे परेशान, लड़की ने दोनों युवकों को घर मिलने बुलाई, फिर क्या हुआ पढि़ए पूरी खबर…

कोरबा. रूक रूक कर हो रही बारिश के असर से कोयला उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। सामान्य दिनों की तुलना में उत्पादन 50 फीसदी तक कम हो गया है। इससे स्थानीय प्रबंधन पर उत्पादन का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि प्रबंधन को उम्मीद है कि बारिश के बाद स्थिति में सुधार होगी।
बारिश से एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट गेवरा से कोयला उत्पादन में भारी गिरावट आई है। प्रतिदिन औसत 48 से 55 हजार टन कोयला खनन किया जा रहा है। जबकि सामान्य दिनों में 80 हजार से एक लाख टन कोयला खनन किया जाता है। गेवरा के साथ दीपका प्रोजेक्ट से भी उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। दीपका से बड़ी मुश्किल औसत 28 हजार से 30 हजार टन कोयला खनन किया जा रहा है। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दीपका को प्रतिदिन औसत डेढ़ लाख टन कोयला खनन करना है। उत्पादन में गिरावट कुसमुंडा खदान क्षेत्र में भी आई है। यहां से औसत 42 से 50 हजार टन खनन हो रहा है। प्रबंधन की ओर बताया जा रहा है कि अगस्त और सितंबर के महीने में काफी अधिक बारिश हुई है। इससे कोयला खनन में समस्या खड़ी हो रही है। बारिश में मिट्टी गिली होने से ओवर बडन का काम भी प्रभावित हुआ है। लक्ष्य के अनुसार खदान से मिट्टी का उठाव भी नहीं हो रहा है। इससे खदान की सतह पर उठाव के लिए कोयले की कमी पडऩे लगी है। कोयला खदाने भूमि अधिग्रहण की समस्या से भी जूझ रही हैं। इसका भी असर उत्पादन पर पड़ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो