कोरबा

Breaking : कोयला कर्मियों की बल्ले-बल्ले, 12 अक्टूबर से पहले होगा बोनस का वितरण, दोबारा बैठक के बाद 60 हजार 500 पर बनी सहमति

– दिल्ली में स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में सहमति – ठेका मजदूरों को भी मिलेंगा वेतन का ८.३३ फीसदी बोनस

कोरबाOct 05, 2018 / 07:44 pm

Shiv Singh

Breaking : कोयला कर्मियों की बल्ले-बल्ले, 12 अक्टूबर से पहले होगा बोनस का वितरण, दोबारा बैठक के बाद 60 हजार 500 पर बनी सहमति

कोरबा. कोल इंडिया में कार्यरत दो लाख ९० हजार कर्मचारियों को दशहरा पूजा से पहले 60 हजार 500 रुपए बोनस मिलेगा। इस पर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बन गई है। बोनस राशि का भुगतान १२ अक्टूबर से पहले किया जाएगा। शुक्रवार को दिल्ली में कोल इंडिया के स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक हुई। इसमें कर्मचारियों के बोनस पर चर्चा किया गया।
बैठक चालू होते ही कोल इंडिया ने चार अनुषांगिक कंपनियों की वित्तीय स्थिति का हवाला किया। कर्मचारियों को बतौर बोनस ५९ हजार रुपए देने का प्रस्ताव यूनियन के समक्ष रखा। इसे यूनियन कोल इंडिया को हुई लाभ की तुलना में कम राशि कहकर अस्वीकार कर दिया। सीटू ने एक लाख रुपए बोनस की मांग की। वहीं भारतीय मजदूर संघ ने ७० हजार रुपए बोनस की मांग की। एटक और एचएमएस ने भी अपनी मांग कोल इंडिया के समक्ष रखा, लेकिन प्रबंधन ने यूनियन की मांग के अनुसार बोनस बांटने में असमर्थता बताई। दोपहर तक बोनस राशि पर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनी।
यह भी पढ़ें
चौपाटी में चाकू से हमला : घायल चंद्रकांत के साथ दो दोस्तों का बयान दर्ज, ये कहा…


दोपहर बाद दोबारा बैठक चालू हुई। प्रबंधन की ओर से ६० हजार ५०० रुपए बोनस देने की घोषणा की गई। इसे श्रमिक नेताओं ने स्वीकार कर लिया। प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि बोनस राशि का भुगतान एसईसीएल सहित सभी अनुषांगिक कंपनियों में 12 अक्टूबर से पहले कर दिया जाएगा। बैठक में एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा, डायरेक्टर वित्त एसएन प्रसाद, सभी कंपनियों के कार्मिक निर्देशक, श्रमिक नेता डॉ. बीके राय (बीएमएस), वाईएन सिंह (बीएमएस), नाथूलाल पांडे (एचएमएस), एसके पांडे (एचएमएस), रमेन्द्र कुमार (एटक) और डीडी रामानंदन (सीटू) उपस्थित थे।

Hindi News / Korba / Breaking : कोयला कर्मियों की बल्ले-बल्ले, 12 अक्टूबर से पहले होगा बोनस का वितरण, दोबारा बैठक के बाद 60 हजार 500 पर बनी सहमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.