scriptखेत में रखे पैरावट पर किसान ने लगाई आग, पैनल बाक्स केबल में आई गड़बड़ी, दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही कोविड-19 पार्सल वेन | Disturbance in panel box, Covid-19 parcel van stayed for two hours | Patrika News
कोरबा

खेत में रखे पैरावट पर किसान ने लगाई आग, पैनल बाक्स केबल में आई गड़बड़ी, दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही कोविड-19 पार्सल वेन

Railway: रेलवे कर्मी ने दिखाई सतर्कता, बंद किया सिग्नल, इस बीच एक के बाद एक चार मालगाडिय़ां व एक कोविड-19 पार्सल वेन रूक गई

कोरबाMay 01, 2020 / 12:45 pm

Vasudev Yadav

खेत में रखे पैरावट पर किसान ने लगाई आग, पैनल बाक्स केबल में आई गड़बड़ी, दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही कोविड-19 पार्सल वेन

खेत में रखे पैरावट पर किसान ने लगाई आग, पैनल बाक्स केबल में आई गड़बड़ी, दो घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही कोविड-19 पार्सल वेन

कोरबा. सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के समीप खेत का आग रेलवे टे्रक तक जा पहुुंचा। आग केबल पर लग गया। इस बीच पैनल बाक्स केबल में गड़बडी होने का सिग्नल मिला। रेलवे कर्मी ने सतर्कता बरती। रेलवे कर्मी ने मिट्टी के माध्यम से आग पर काबू पाया। मालगाडिय़ों को रोका गया साथ ही घटना की सूचना आरपीएफ को दी गई। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि सरगबुंदिया पश्चिम केबिन के समीप खेत में रखे पैरावट पर किसान ने जला दिया था। इसके बाद वह घर चला गया। आग धीरे-धीरे रेलवे टे्रक के पास पहुंच गई। आग की चपेट में रेलवे का केबल आ गया। इस बीच रीले रूम के पैनल में केबल में कुछ गड़बड़ी का संकेत मिला। रेलवे कर्मी ने सतर्कता दिखाई। सिग्नल को बंद कर दिया। इस बीच एक के बाद एक चार मालगाडिय़ां व एक कोविड 19 पार्सल वेन रूक गई। इसके बाद रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचा। आग को देखकर उसके होश उड़ गए।
Read More: डेढ़ माह से परिवार से नहीं मिला ये कोरोना वारियर्स, फोन पर बात करते ही भावुक हो जाते हैं बच्चे, कहते हैं घर जल्दी आओ ना पापा…
घटना की सूचना आरपीएफ को दी गई। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचती तब तक आग को रेलवे कर्मी ने मिट्टी के माध्यम से आग को काबू में कर लिया था। घटना गुरुवार सुबह लगभग 9.30 बजे की बताई जा रही है। दो घंटे बाद मालगाडिय़ों को मैन्युअल सिग्नल के माध्यम से मालगाडिय़ों को रवाना किया किया। सुरक्षा कर्मियों ने खेत में आग लगाने वाले आरोपी पूर्व सरपंच मनमोहन ङ्क्षसह सिदार के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो