scriptतुझको कोई इंसाफ नहीं मिलेगा, चाहे वो नरेंद्र मोदी हो या कोई भी हो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, कहते हुए पत्नी से कहा तलाक-तलाक-तलाक | Dowry harassment: Husband said to wife Talak-Talak-Talak | Patrika News
कोरबा

तुझको कोई इंसाफ नहीं मिलेगा, चाहे वो नरेंद्र मोदी हो या कोई भी हो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, कहते हुए पत्नी से कहा तलाक-तलाक-तलाक

Dowry harassment : तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद जिले में पहला मामला आया सामने।

कोरबाAug 29, 2019 / 07:34 pm

Vasudev Yadav

तुझको कोई इंसाफ नहीं मिलेगा, चाहे वो नरेंद्र मोदी हो या कोई भी हो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, कहते हुए पत्नी से कहा तलाक-तलाक-तलाक

तुझको कोई इंसाफ नहीं मिलेगा, चाहे वो नरेंद्र मोदी हो या कोई भी हो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, कहते हुए पत्नी से कहा तलाक-तलाक-तलाक

कोरबा. दहेज प्रताडऩा से संबंधित मामले की नकल निकालने कोर्ट पहुंची पत्नी को पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने घटना की शिकायत कोतवाली थानेदार से मौखिक तौर पर की है।

घटना दो से तीन दिन पुरानी है। पथर्रीपारा की एक महिला ने पति पर दहेज प्रताडऩा (Dowry harassment) का आरोप लगाया है। इसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट का फैसला आ गया है। महिला कोर्ट के फैसले की नकल निकालने के लिए न्यायालय परिसर गई थी। महिला ने बताया है कि इस दौरान उसकी मुलाकात पति से हुई। दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। पति मो. शेख नियाज ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, मैं तो तुम्हें पहले ही लिखित में तलाक दे चुका हूं। फिर कोर्ट परिसर में महिला को तलाक-तलाक-तलाक कह दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तुझको जहां जाना हो जा, तुझको कोई इंसाफ नहीं मिलेगा, चाहे वो नरेंद्र मोदी हो या कोई भी हो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीडि़ता ने कहा कि वह इसकी रिपोर्ट रामपुर चौकी में दर्ज करा रही है। इधर रामपुर चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी का कहना है कि उन्हें ऐसी शिकायत नहीं मिली है। पीडि़ता रिपोर्ट करेगी तो जांच की कार्रवाई होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो