कोरबा

Video- बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा कांग्रेसियों ने घेरा रोजगार कार्यालय, केन्द्र व राज्य सरकार की रोजगार नीतियों पर जमकर किया प्रहार

कहा- वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं के साथ छल किया जा रहा है।

कोरबाJul 13, 2018 / 08:57 pm

Shiv Singh

बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा कांग्रेसियों ने घेरा रोजगार कार्यालय, मोदी सरकार पर किए प्रहार

कोरबा. बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेसियों ने शुक्रवार को रोजगार कार्यालय का घेराव कर केन्द्र व राज्य सरकार की रोजगार नीतियों पर जमकर प्रहार किया। प्रदर्शन में युवक कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी संदीप बाल्मीकि विशेष रूप से उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रोजग़ार कार्यालय का घेराव किया। सभी ने युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं उपलब्ध होने के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदेश प्रभारी संदीप बाल्मीकि ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं के साथ छल किया जा रहा है। रोजगार उपलब्धता कराने की बात कही थी। वह पूरी तरह गलब साबित हुई है। देश के युवा भी भी अब इस बात को समझ रहे हैं। रोजगार दिलाने के नाम पर यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
संविलियन के लिए चल रही जोर-शोर से तैयारी, ली जा रही मीटिंग और दी जा रही इन प्रक्रियाओं की जानकारी

कार्यकर्ताओं ने कहा कि लेबर ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016-17 में केवल 4 लाख 17 हज़ार लोगों को ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सका है, जो प्रति वर्ष दो करोड़ प्रति वर्ष रोजग़ार देने के आंकड़ों से काफी पीछे है। केन्द्र की सरकार ने वादा किया था कि वह हर वर्ष दो करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।
यह भी पढ़ें
आखिर क्यों इन दिनों स्याहीमुड़ी के ग्रामीण चल रहे नाराज, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस बात पर मांग रहे समर्थन, पढि़ए खबर…

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नितिन चौरासिया, शहजाद अंसारी, नरेंद्र यादव, मधुसूदन दास, ब्रज भूषण प्रसाद, आकाश सिंह, राहुल डिक्सेना, शारदा पाल, रोशन निर्मलकर, अमान खान, भरत मिश्रा, हरीश शर्मा, पंकज सोनी, लखन पात्रे, कृशपाल सिंह, मो.आबिद अली, सोनू खान, विनय श्रीवास, अजय साहू, नीरज अग्रवाल, तेजू, दीपक दास, तारकेश्वर मिश्र, शुभम महंत, अंकित श्रीवास्तव, अमित सिंह, रवि नारायण सोनी, विपिन चौरसिया आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Korba / Video- बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा कांग्रेसियों ने घेरा रोजगार कार्यालय, केन्द्र व राज्य सरकार की रोजगार नीतियों पर जमकर किया प्रहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.