scriptपुलिस को मिली जहर पीने से मौत की सूचना, चार साल के बेटे ने कहा- पापा ने मां को मारा | Four-year-old son said to police that my father killed mother | Patrika News
कोरबा

पुलिस को मिली जहर पीने से मौत की सूचना, चार साल के बेटे ने कहा- पापा ने मां को मारा

बालक की बात के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृत महिला के पिता और अन्य रिश्तेदारों का बयान पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया है। मीडिया से चर्चा करते हुए महिला के पिता ने बताया कि मोनिका साहू की शादी पांच पहले लोरमी के रहने वाले धरमेन्द्र साहू संग हुई थी।

कोरबाDec 19, 2020 / 11:38 am

Karunakant Chaubey

पुलिस को मिली जहर पीने से मौत की सूचना, चार साल के बेटे ने कहा- पापा ने मां को मारा

पुलिस को मिली जहर पीने से मौत की सूचना, चार साल के बेटे ने कहा- पापा ने मां को मारा

कोरबा. नगर पंचायत छुरी में रहने वाली 24 वर्षीय महिला मोनिका साहू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। लेकिन मृतक के चार वर्षीय पुत्र ने पिता पर मां से मारपीट की बाते कही है। बालक ने बताया है कि मारपीट से मोनिका जमीन पर गिर गई थी।

बालक की बात के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृत महिला के पिता और अन्य रिश्तेदारों का बयान पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया है। मीडिया से चर्चा करते हुए महिला के पिता ने बताया कि मोनिका साहू की शादी पांच पहले लोरमी के रहने वाले धरमेन्द्र साहू संग हुई थी।

शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठिक चल रहा था। इसके बाद परिवार के सदस्य मोनिका को प्रताड़ित करने लगे। मारपीट की घटनाएं होने लगी। मोनिका ने समय समय पर अपने साथ होने वाले मारपीट की जानकारी अपने माता पिता को देती थी। चार दिन पूर्व भी मोनिका ने मां से बातचीत करके अपनी परेशानी बताई थी। हाल ही में धरमेन्द्र ने मोनिका को एक रिश्तेदार के घर पहुंचा दिया था।

इसका परिवार के लोगों ने विरोध किया था। तब लेकर छुरी आ गया था। गुरुवार को धरमेन्द्र ने मोनिका की तबीयत खराब होने की सूचना उसके पिता को दी। परिवार के सदस्य कोरबा के ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां उन्हें मोनिका के मौत की सूचना मिली। परिवार ने मोनिका की हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस को भी प्रारंभिक जांच में चरित्र संदेह पर मारपीट की जानकारी मिली है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मोनिका ने जहर पी या पति ने उसे जहर पीला दिया।

धरमेन्द्र ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह मोनिका की तबीयत खराब होने पर उसे लेकर कटघोरा के सरकारी अस्पताल पहुंचा था। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था। गुरुवार शाम मोनिका की मौत हो गई। धरमेन्द्र कटघोरा की एक राइस मिल में मजदूरी करता था। पत्नी और बच्चे के साथ छुरी में रहता है।

Home / Korba / पुलिस को मिली जहर पीने से मौत की सूचना, चार साल के बेटे ने कहा- पापा ने मां को मारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो