scriptखुद को शोरूम डीलर बताकर किसान से ठगा ट्रैक्टर, एसपी से शिकायत के बाद अब शुरू हुई जांच | man cheated farmer a tractor by calling himself showroom dealer | Patrika News
कोरबा

खुद को शोरूम डीलर बताकर किसान से ठगा ट्रैक्टर, एसपी से शिकायत के बाद अब शुरू हुई जांच

खुद को पुराने गाड़ियों का डीलर बताकर कृषक से की ठगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच।

कोरबाJun 30, 2022 / 08:18 pm

CG Desk

photo1656596774.jpeg

कोतबा। शोरूम में खुद को पुराने गाड़ियों का डीलर बताते हुए ऊंचे और अच्छे दाम दिलवाने के नाम पर पुराने ट्रेक्टर को ले जाकर लापता कर देने वाले के खिलाफ एक कृषक ने एसपी को लिखित शिकायत देते हुए उक्त ट्रेक्टर या रुपया दिलाये जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप मढ़ते हुए शिकायत में कहा है कि मामले की कार्यवाही के लिए कोतबा चौकी प्रभारी टेकराम सारथी से निवेदन किया गया लेकिन उन्होंने मामले को हस्तक्षेप से बाहर होने की बात कहते हुए न्यायालय में शरण लेने की बात कही।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जशपुर को दिए आवेदन में पीड़ित रोशन चौहान पिता अजित राम चौहान निवासी नगर पंचायत कोतबा वार्ड क्रमांक 14 ने बताया है कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा निवासी अप्रांस सिन्हा नामक व्यक्ति के द्वारा 18 अप्रैल 2021 को उनके निवास में आकर कहा कि आपकी सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 14 एमएच 3935 को यह कहते हुए बरगलाया गया कि ये बहुत पुरानी हो गई है, वो अपने आप को लैलूंगा के ट्रेक्टर शोरूम में डीलर और पुराने गाड़ियों के खरीदी बिक्री करने की बात कहते हुए अच्छे दाम पर बेच देने की बात कहकर अपने साथ ले गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त ट्रेक्टर उनके स्व पिताजी अजित चौहान के नाम पर है।

पीड़ित रोशन चौहान के मुताबिक कुछ दिनों तक उक्त ट्रैक्टर को लैलूंगा स्थित शोरूम में रखा गया था, जब पीड़ितों ने कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है, तब आरोपित अप्रांस सिन्हा ने कहा कि जल्दबाजी में अधिक दाम नहीं जाएंगे, ट्रेक्टर बेचते ही आपसे तय किया गया रुपया बुलाकर दे दिया जाएगा। लेकिन कुछ दिनों बाद ही शोरूम से ट्रेक्टर नहीं होने की जानकारी मिली तो पीड़ितों ने उनसे गुहार लगाते हुए कहा कि उनके तय रुपये देकर नाम ट्रांसफर करा लो, इतनी सी बात सुनकर अप्रांस सिन्हा नाराज आग बबूला होकर तिलमिला उठा और कहने लगा कि तुम लोगों का ट्रैक्टर को मैं बेच दिया हूं और इसका फूटी कौड़ी नहीं दूंगा तुम लोगों को जिससे भी शिकायत करना है कर लो। अब पीड़ित परिवार यहां वहां भटकने को मजबूर है। उन्होंने लापता ट्रेक्टर को दिलाए जाने की गुहार लगाते हुए आरोपित अप्रांस सिन्हा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की पुलिस से मांग की है।07:15 PM

 

Home / Korba / खुद को शोरूम डीलर बताकर किसान से ठगा ट्रैक्टर, एसपी से शिकायत के बाद अब शुरू हुई जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो