scriptMayor election 2020 : शपथ ग्रहण के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, देखें वीडियो | Mayor election 2020 | Patrika News
कोरबा

Mayor election 2020 : शपथ ग्रहण के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, देखें वीडियो

Mayor election 2020: नगर पालिक निगम कोरबा में महापौर चुनाव को लेकर वोटिंग की प्रक्रया शुरू हो गई है। पार्षद वोट डालने पहुंच रहे हैं।

कोरबाJan 10, 2020 / 01:31 pm

Vasudev Yadav

Mayor election 2020 : शपथ ग्रहण के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू

Mayor election 2020 : शपथ ग्रहण के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू

Korba. नगर पालिक निगम कोरबा में महापौर चुनाव को लेकर वोटिंग की प्रक्रया शुरू हो गई है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व पार्टी के पद्रेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ नेता जिला पंचायत के बाहर मौजूद होकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वोटिंग कक्ष में जाने से पहले कांग्रेस के पार्षदों ने राजस्व मंत्री से मुलाकात की। वहीं कुछ पार्षद मंत्री से नजर मिलाए बिना ही किनारे से निकलकर मतदान कक्ष पहुंच गए, जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
यह भी पढ़ें
शहर में किसकी बनेगी सरकार, फैसला आज, दोनों ही पार्टियों के बीच क्रास वोटिंग का भय

मतदान परिसर के बाहर वरिष्ठ नेता सहित पार्टी के सदस्यों की भीड़ लगी हुई है। शुक्रवार दोपहर 12.45 से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो 1.45 तक जारी रहेगी। इधर शपथ ग्रहण करने के बाद भाजपा के पार्षद डेढ़ बजे के बाद वोटिंग के लिए नहीं पहुंचने लगे हैं। महापौर चुनाव को लेकर गहमा-गहमी का माहौल है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को क्रास वोटिंग का भय सता रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो