scriptअरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश, आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से फंड लेने का आरोप, AAP बोली- एलजी BJP के एजेंट | Patrika News
राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश, आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से फंड लेने का आरोप, AAP बोली- एलजी BJP के एजेंट

Delhi: दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जोरदार झटका लगा है।

नई दिल्लीMay 06, 2024 / 07:07 pm

Prashant Tiwari

दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। दरअसल, केजरीवाल पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस से कथित तौर पर राजनीतिक फंडिंग प्राप्त करने का आरोप है।
‘सिख फॉर जस्टिस’ से लिया 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर
दरअसल, उपराज्यपाल सक्सेना को विश्व हिंदू महासंघ की तरफ से लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP को देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई और खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए 2014 और 2022 के बीच चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे। आरोप है कि इसके बदले न्यूयॉर्क में रिचमंड हिल गुरुद्वारा में एक गुप्त बैठक के बाद दोषी आतंकवादी देवेंदर पाल भुल्लर की रिहाई करने का वादा किया गया।
एलजी साहब भाजपा के एजेंट

NIA जांच की सिफारिश पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ये एक षड्यंत्र है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी साहब भाजपा के एजेंट हैं। CM केजरीवाल के खिलाफ एक और बड़ा षड्यंत्र है। भाजपा के इशारे पर CM केजरीवाल के खिलाफ एक और षड्यंत्र रचा गया है। भाजपा दिल्ली में सातों सीट हार रही है। हार के डर से भाजपा बौखला गई है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने ये साजिश की थी।

Hindi News/ National News / अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश, आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से फंड लेने का आरोप, AAP बोली- एलजी BJP के एजेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो