कोरबा

आयुष्मान भारत : जिले में खोले जा रहे हैं 87 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, इन्हें मिलेगा पांच लाख तक का मुफ्त इलाज

देश भर में इस योजना के तहत पचास करोड़ लोगों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है।

कोरबाSep 25, 2018 / 12:19 pm

Shiv Singh

आयुष्मान भारत : जिले में खोले जा रहे हैं 87 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, इन्हें मिलेगा पांच लाख तक का मुफ्त इलाज

कोरबा. गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों को पांच लाख तक का इलाज दिलाने वाली केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती २५ सितंबर से शुरू हो रही है। पांच लाख तक का इलाज दिलाने वाली इस योजना का क्रियांनवयन तीन चरणों में किया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में ७० उप स्वास्थ्य केन्द्र और १७ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र स्थापित किए गए हैं। हालांकि इनमें से कुछ फिलहाल शुरू नहीं हो सके हैं। देश भर में इस योजना के तहत पचास करोड़ लोगों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है।
अब तक की स्थिति में आरएसबीवाई (राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना) तहत जारी स्मार्ट कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र माना गया है जबकि एमएसबीवाई(मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना) कार्डधारकों को पूर्व की तरह ही ५० हजार तक का लाभ मिलेया एमएसबीवाई कार्ड धारकों को पांच लाख तक का इलाज नहीं मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें
कोरबा से राजधानी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की घोषणा होते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा सभास्थल, गोयल ने ये भी कहा…

बीपीएल जनगणना सूची में नाम नहीं, तब भी होगा इलाज
आयुष्मान भारत योजना के लिए फिलहाल अलग से कोई कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इसके लिए २०११ की जनगणना में दर्ज बीपीएल श्रेणी की सूची का अहम रोल है। लेकिन यदि किसी परिवार के का नाम बीपीएल दर्ज नहीं है। तब भी उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी राशन कार्ड के जरिए योजना का लाभ मिलेगा। बशर्ते राशन कार्ड से नियमित तौर पीडीएस दुकानों को राशन उठाव ऑनलाईन प्रदर्शित होना चाहिए।

दिक्कत होने पर 14555 पर करें कॉल
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों को किसी निजी या सरकारी अस्पताल में जाना होगा। जहां उन्हें अस्पताल में आरोग्य मित्र मिलेंगे। हर अस्पताल में एक आरोग्य मित्र की नियुक्ति की गई है। जो हितग्राही का सत्यापन कर गोल्डन कार्ड(सत्यापन का प्रिंट आऊट पेज) देंगे। यह कार्ड सभी हितग्राहियों के लिए अनिवार्य होगा। दिक्कत होने पर योजना के टॉलफ्री नंबर १४५५५ कर कॉल कर सकते हैं।

बीपी, शुगर की जांच उप स्वास्थ्य केन्द्रों में
पीएल जन आरोग्य योजना के तहत पीएचसी कोथारी, पीएचसी रंजना, सीएचसी रजकम्मा, सीएचसी ढेलवाडीह व बरपाली को मॉडल हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र बनाए गए हैं। यहां बीपी, शुगर की जांच होगी।

-जिले पीएम जन आरोग्य योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत किसी एक परिवार को साल भर में पांच लाख तक का इलाज मिलेगा। योजना के तहत कार्य जारी है -शिव राठौर, जिला समन्वयक, आयुष्मान योजना
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.