12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा से राजधानी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की घोषणा होते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा सभास्थल, गोयल ने ये भी कहा…

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है जहां एक ही दिन 16 हजार करोड़ के बड़ी रेल परियोजनाओं का शुभारंभ व भूमिपूजन किया गया।

4 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 24, 2018

कोरबा से राजधानी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की घोषणा होते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा सभास्थल, गोयल ने ये भी कहा...

कोरबा से राजधानी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की घोषणा होते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा सभास्थल, गोयल ने ये भी कहा...

कोरबा. सोमवार को अटल विकास यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह, रेलवे व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल कोरबा के हरदीबाजार ग्राम पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में जिन रेल परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए यूपीए सरकार में चक्कर लगाने पड़ते थे वहीं केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद सिर्फ दस मिनट में रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है जहां एक ही दिन 16 हजार करोड़ के बड़ी रेल परियोजनाओं का शुभारंभ व भूमिपूजन किया गया। डॉ. सिंह ने मंचस्थ केंद्रीय रेल मंत्री को छत्तीसगढ़ जनता की ओर से शुभकामनाएं दी।

केन्द्रीय मंत्री गोयल ने सांसद डॉ बंशीलाल महतो से मंच से पूछा कि १६ हजार करोड़ की येाजनाओं के सामने इंटरसिटी महत्वपूर्ण रखती है क्या? अगर रखती है तो अवश्य आएगी। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत का नाम लिए बिना गोयल ने उन पर निशाना साधा। कहा पूर्व के एक मंत्री ने लोगों को भ्रमित करने के लिए इंटरसिटी चालू करवाया था। जो बाद में बंद हो गई थी। मोदी सरकार में ऐसा नहीं होगा। रेलगाड़ी शुरू होगी और वह भी पूरे समय के लिए। इससे पहले मंच से ही सांसद ने कहा था कि हजारों करोड़ के काम हो रहे हैं। एक इंटरसिटी का आग्रह है इसे भी पूरा कर दें। इंटरसिटी की घोषणा होते हुए सांसद महतो और संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने खड़े होकर धन्यवाद दिया। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री गोयल ने कहा छग की १८ वर्ष की आयु हो चुकी है। पूर्व पीएम अटल ने जिस सोच के साथ इसकी नींव रखी थी उनका सपना सीएम डॉ रमन सिंह ने हर पहलू पर पूरा किया है।

गोयल ने बताया कि पीएम मोदी ने सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम सभी मंत्रियों से कहा था कि पूर्वी भारत के विकास के बाद ही देश का विकास हो सकेगा। गोयल ने बताया कि २००९-१४ के बीच छग में कुल १५ सौ करोड़ का निवेश हो सका था। लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद पिछले साढ़े चार साल में १६ हजार करोड़ का निवेश किया गया है। १० हजार करोड़ का निवेश हो चुका है। ६ हजार करोड़ पर काम चल रहा है। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू, खाद्य आयेाग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक चावलानी, जोगेश लांबा, बनवारी लाल अग्रवाल, नारायण चंदेल, विशेष सचिव सुबोध सिंह, रेलवे के जीएम सुनील सिंह सोईन , एसईसीएल के सीएमडी, कमिश्नर टी महावर, कलेक्टर व एसपी सहित अन्य शामिल थे।

मुंबई चमकेगा छग के बदौलत, पूरे महाराष्ट्र की तरफ से धन्यवाद
रेलवे व कोयला मंत्री गोयल ने कहा कि पहले की सरकार ने खदानों को अपने सासंद, करीबी दोस्तों को मुफ्त में दे दिया था। मोदी सरकार ने इसकी नीलामी की। छग की एक खदान गारे पालमा नीलामी में महाराष्ट्र सरकार को आंवटित हुआ है। यहां के कोयले से मुंबई चमकेगा। मैें खुद महराष्ट्र से हूं, पूरे प्रदेश की ओर से छत्तीसगढ़ का धन्यवाद। गोयल ने कहा कि जिन भी खदानों को नए सिरे से आवंटित किया गया है उससे आने वाले दिनों में एक लाख १२ सौ करोड़ रूपए राजस्व मिलेगा। जो कि आदिवासी क्षेत्रों में खर्च होगा।

15 अगस्त 2022 तक कटघोरा से डोंगरगढ़ लाइन का डेडलाइन
रेलवे मंत्री ने कटघोरा से डोंगरगढ़ तक रेललाइन पर कहा कि २५८ किमी वाले इस लाइन को बनाने के लिए ५१ फीसदी शेयर छत्तीसगढ़ सरकार तो ४९ फीसदी खर्च रेलवे करेगा। पहले एक योजना को टूकड़ों में सरकार बनाती थी। हमनें इस योजना के लिए डेडलाइन तय कर दी है। १५ अगस्त २०२२ तक इसका काम पूरा हो जाएगा। जिससे माल ढुलाई, व्यापार व जीवनशैली में इजाफा होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में कटघोरा, करतली, मुंगेली, कवर्धा से खैरागढ़ होते हुए डोंगरगढ़ तक 255 किलोमीटर नई रेल लाईन बिछाने के लिए छत्तीसगढ़ रेल कार्पोरेशन द्वारा परियोजना को पूरा करने के लिए संयुक्त भागीदारी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए।

खदानों के पानी को शुद्ध कर पीने योग्य बनाने के अनुबंध पर हुए हस्ताक्षर
कोरबा जिले की बंद पड़ी कोयला खदानों में अधिक मात्रा में निकलने वाले पानी को शुद्ध कर पीने और अन्य प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल करने योग्य बनाने के लिए साउथ इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड तथा छत्तीसगढ़ सरकार के बीच अनुबंध पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गये। इसपर अब जल्द काम होगा। खदान के आसपास के लोगों को राहत मिलेगी।

ये भी खास रहा कार्यक्रम में
- तय समय से सवा घंटे विलंब से कार्यक्रम शुरू हुआ। केन्द्रीय मंत्री गोयल बालको एयरस्ट्रीप में इंतजार करने के बाद हरदीबाजार पहुंचे। यहां भी कुछ देर इंतजार करने के बाद सीएम पहुंचे। फिर दोनों साथ मंच पर आएं। लेट आने पर सीएम ने खेद भी प्रकट की।
- रेल व कोयला मंत्री गोयल ने सीएम की तारिफ करते हुए कहा कि दिल्ली में अकसर हम उनका नाम भूल जाते हैं कई बार उन्हें चावल वाले बाबा भी कह देते हैं।
- अपने उद्बोधन में मंत्री गोयल ने कहा कि आपके सांसद डॉ महतो ने मुझे कई मांगों को लेकर काफी तंग किया है।
- सीएम की हर योजना इतनी अच्छी होती है कि उसका क्रियान्वयन करने के लिए केन्द्र सरकार हमेशा साथ खड़ा रहता है।
- सीएम ने जिस तरह मदनपुर में बीजेपी के लिए वोट मांगे थे उस तरह हरदीबाजार में नहीं बोलेे। जो कि चर्चा का विषय रहा।
- कार्यक्रम स्थल में ज्योतिनंद दुबे और लखनलाल देवांगन के बीच होर्डिंग्स वार की लोगों में बात होती रही।

कांग्रेसियों को घर से किया गया गिरफ्तार, जनसंगठन के सदस्य भी रोके गए
कांग्रेसियों के काले झंडे दिखाने को लेकर पुलिस ने सोमवार की सुबह से ही जगह-जगह गिरफ्तारी की गई। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, फरीद खान कुछ अन्य को सुबह ही कटघोरा पुलिस ने घर से उठा लिया था। वहीं हरदीबाजार में पूर्व विधायक बोधराम कंवर व अन्य को भी पकड़ लिया गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस ने रिहा किया। इसी तरह ज्ञापन सौंपने जा रहे जनसंगठन के संयोजक विशाल केलकर सहित अन्य को बालको हेलीपेड से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

काले कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को भेजा गया वापस
कार्यक्रम में काफी लोग काले कपड़े पहनकर शामिल होने पहुंच रहे थे। लेकिन पुलिस ने पंडाल के भीतर जाने से पहले ही रोक दिया। लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अंदर घुसने ही नहीं दिया गया। इसे लेकर लोगों में नाराजगी रही। कुछ के जेब में रूमाल तक बाहर निकलवाए गए।