12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास यात्रा : 16 हजार करोड़ के बड़ी रेल परियोजनाओं का शुभारंभ व भूमिपूजन, इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर गोयल ने की ये घोषणा

- मुख्यमंत्री ने कहा मोदी सरकार आने के बाद सिर्फ दस मिनट में रेल परियोजनाओं को मिल गई मंजूरी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 24, 2018

विकास यात्रा : 16 हजार करोड़ के बड़ी रेल परियोजनाओं का शुभारंभ व भूमिपूजन, इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर गोयल ने की ये घोषणा

विकास यात्रा : 16 हजार करोड़ के बड़ी रेल परियोजनाओं का शुभारंभ व भूमिपूजन, इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर गोयल ने की ये घोषणा

कोरबा. सोमवार को अटल विकास यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह, रेलवे व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल कोरबा के हरदीबाजार ग्राम पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में जिन रेल परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए यूपीए सरकार में चक्कर लगाने पड़ते थे वहीं केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद सिर्फ दस मिनट में रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है जहां एक ही दिन 16 हजार करोड़ के बड़ी रेल परियोजनाओं का शुभारंभ व भूमिपूजन किया गया। डॉ. सिंह ने मंचस्थ केंद्रीय रेल मंत्री को छत्तीसगढ़ जनता की ओर से शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर गोयल ने कहा कि कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो की मांग पर वे जल्द ही कोरबा से राजधानी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की। घोषणा होते ही सभास्थल तालियों से गूंज उठा। इसके पहले डॉ. महतो ने अपने संबोधन में रेलमंत्री इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह, पीयूष गोयल के साथ ही केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय, शासन के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, सांसद कोरबा डा. बंशीलाल महतो, सांसद बिलासपुर लखनलाल साहू उपस्थित थे।

योजनाओं पर एक नजर
- रेल कॉरिडोर प्रथम व द्वितीय चरण : लागत: १६८६ करोड़
खरसिया से धरमजयगढ़ तक १32 किलोमीटर नई लाइन पर काम चल रहा है। दूसरे चरण में धरमजयगढ़ से कोरबा व उरगा के बीच ६३ किलोमीटर नई लाइन पर काम अब शुरू होगा। पहले चरण की लागत लगभग ३०५५ करोड़ व द्वितीय चरण की लागत १६८६ करोड़ है। धरमजयगढ़ से उरगा के बीच ०६ रेलवे स्टेशन बनेंगे।
ईस्ट वेस्ट रेल कॉरिडोर: लागत ४९७० करोड़
गेवरारोड से पेंड्रा तक १३५ किलोमीटर नई लाइन का निर्माण किया जा रहा है, इन दोनों के बीच कुल ०९ स्टेशन बनेंगे। कुल लागत ४९७० करोड़ है।
कटघोरा से डोंगरगढ़: लागत ५९५० करोड़
कटघोरा से करतली तक २२ किलोमीटर व करतली से मुंगेली, कवर्धा व खैरागढ़ के बीच २५५ किमी लाइन की लागत ५९५० करोड़ है। छग रेल कॉर्पोरेशेन द्वारा संयुक्त तौर पर उपक्रम बनेगा। इस पर प्रदेश व रेलवे सरकार के बीच रविवार को एग्रीमेंट होगा।
चिरमिरी-नागपुर हाल्ट, नई रेललाइन: लागत २४१ करोड़
चिरमिरी से नागपुर हाल्ट तक १७ किमी लंबी लाइन का काम शुरू होगा। कोरिया को अंबिकापुर, बिलासपुर व जबलपुर रूट आने जाने वाली ट्रेनें चिरमिरी होते हुए गुजरेगी। इसकी लागत २४१ करेाड़ रूपए होगी।