scriptRecovery of 4.65 crores from the engineer of phe department | गड़बड़झाला: इंजीनियर ने 3 साल में 7.68 लाख की कराई फोटोकॉपी, 20 लाख डीजल के नाम पर खर्च, अब 4.65 करोड़ की रिकवरी | Patrika News

गड़बड़झाला: इंजीनियर ने 3 साल में 7.68 लाख की कराई फोटोकॉपी, 20 लाख डीजल के नाम पर खर्च, अब 4.65 करोड़ की रिकवरी

locationकोरबाPublished: Nov 22, 2022 12:12:12 pm

Submitted by:

CG Desk

कार्यपालन अभियंता रहे एम.के. मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान कोरबा के चंद बड़े ठेकेदार एस के इंटरप्राइजेस, ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स और अग्रसेन ट्रेडर्स को कोटेशन के आधार पर लाखों का काम दिया गया था। हर टेंडर में इन तीनों ठेकेदार द्वारा ही हिस्सा लिया गया था। यहां तक की ठेकेदारों से जमा होने वाली अमानत राशि को भी ईई ने विभाग में जमा नहीं कराया था।

.
file photo

छत्तीसगढ़ के कोरबा में वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। कार्यपालन अभियंता रहे एम.के. मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान कोरबा के चंद बड़े ठेकेदार एस के इंटरप्राइजेस, ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स और अग्रसेन ट्रेडर्स को कोटेशन के आधार पर लाखों का काम दिया गया था। हर टेंडर में इन तीनों ठेकेदार द्वारा ही हिस्सा लिया गया था। यहां तक की ठेकेदारों से जमा होने वाली अमानत राशि को भी ईई ने विभाग में जमा नहीं कराया था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.