कोरबा

साइकिल व बाइक की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात बाइक समेत 40 साइकिल जब्त

– बाइक और साइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने गोवर्धन टंडन और मंत्री उर्फ निखिल खूंटे को पकड़ा है। दोनों ग्राम देवरमाल के निवासी

कोरबाNov 20, 2017 / 10:54 am

Vasudev Yadav

कोरबा . पुलिस ने शहर में साइकिल और बाइक की चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह से सात बाइक और 40 साइकिल को जब्त किया है। एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि बाइक और साइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने गोवर्धन टंडन और मंत्री उर्फ निखिल खूंटे को पकड़ा है। दोनों ग्राम देवरमाल के निवासी हैं। दोनों की निशानदेही पर सात बाइक और 40 साइकिल जब्त किया गया है।
गिरोह ने कोरबा, ट्रांसपोर्ट नगर, सुभाष ब्लॉक, गेवरा बस्ती, राताखार, सर्वमंगला नगर, कुंआ भ_ा, पंप हाउस, कोसाबाड़ी और आरपी नगर क्षेत्र से बाइक और साइकिल चोरी करना बताया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस को एक सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि उरगा के पास स्थित ग्राम कुदुरमाल में गोवर्धन और निखिल नाम के युवक बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Video- पीएल पुनिया सहित दिग्गज कांग्रेसियों ने सत्ता परिवर्तन के लिए भरी हुंकार, मोदी को बताया भ्रष्टाचारी और दलित विरोधी

दोनों बाइक को कम कीमत पर बेचने के लिए तैयार हैं। लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। पुलिस ने उरगा से एक सिपाही को कुदुरमाल भेजा। दोनों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। पूछताछ करने पर पहले तो निखिल और गोवर्धन ने बाइक अपना होना बताया। लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। बाइक और साइकिल की चोरी करना बताया। गिरोह से चोरी की सात बाइक जब्त की गई है। एक बाइक ग्राम करमंदी स्थित देव मोटर साइकिल रिपेयरिंग सेंटर से जब्त की गई है। बाइक खराब होने पर आरोपियों ने बाइक को दुकान में रख दिया था। जब्त बाइक में दो सीडी डिलक्स, दो हीरो होंडा, एक पैशन प्रो, एक सुजुकी और प्लेटिना शामिल है। जब्त की गई बाइक की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई गई है। चोरी के आरोप में गोवर्धन कोतवाली थाना क्षेत्र में पहले भी पकड़ा गया था। उस समय पुलिस ने गोवर्धन को साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा था।

Hindi News / Korba / साइकिल व बाइक की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात बाइक समेत 40 साइकिल जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.