scriptबांगो बांध से छोड़ा गया इतना पानी, दर्री डेम के भी गेट खुले, इन इलाकों पर मंडरा रहे खतरों के बादल | So much water left from the Bango dam | Patrika News
कोरबा

बांगो बांध से छोड़ा गया इतना पानी, दर्री डेम के भी गेट खुले, इन इलाकों पर मंडरा रहे खतरों के बादल

लगातार बारिश से बांगो व दर्री डेम दोनों का जलस्तर बढ़ रहा

कोरबाSep 03, 2018 / 11:23 am

Shiv Singh

लगातार बारिश से बांगो व दर्री डेम दोनों का जलस्तर बढ़ रहा

लगातार बारिश से बांगो व दर्री डेम दोनों का जलस्तर बढ़ रहा

कोरबा. बांगो बांध के हाइडल प्लांट से 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे दर्री डेम का जलस्तर बढ़ गया है। इसे औसत स्तर में लाने के लिए दर्री डेम के एक गेट को रविवार को खोला गया। लगातार बारिश से बांगो व दर्री डेम दोनों का जलस्तर बढ़ रहा है। बांगो बांध रविवार को 90.12 फीसदी भर गया।
बांध का स्तर 358 मीटर तक जा पहुंचा है। दरअसल बांगो बांध अब महज एक मीटर ही खाली रह गया है। हर दिन एक से डेढ़ फीसदी पानी बांध का स्तर बढ़ रहा है। शनिवार की स्थिाति में बांध 89.11 फीसदी था जो कि बढ़कर 90.12 तक पहुंच चुका है। पिछले 10 दिन की बारिश की स्थिति देखी जाएं तो 11 फीसदी तक बांध भर चुका है।
Read more : चुनाव में जिले के 1074 बूथों की सुरक्षा के लिए एसपी ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ की माथपच्ची

अधिकारियों के मुताबिक अगर बांध में पानी इसी तरह आता रहा तो 95 फीसदी भराव एक सप्ताह के भीतर आसानी से हो जाएगा। 95 फीसदी के बाद पूरा महकमा अलर्ट हो जाता है। अभी तक जलभराव की स्थिति सुबह 8 बजे एक बार देखी जाती है, लेकिन 95 फीसदी के बाद बांध में तीन बार स्तर देखा जाता है।
बांगो बांध में सौ फीसदी भराव के बाद कभी भी खोला जा सकता है। अधिकारियों का प्रयास है कि हाइडल प्लांट से पानी छोड़कर लेवल मेंटेंन किया जा सके। लेकिन अधिक बारिश के बाद गेट खोलने की स्थिति बन सकती है। बांगो डेम के गेट अगर खोले गए तो हसदेव नदी के निचले इलाके, डूबान क्ष्ेात्र के बाद दर्री डेम के बाद से निगम क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी घुसने का डर रहता है। इनमें राताखार, बैंकुठनगर, मोतीसागर पारा, सीतामणी, मांझी पारा, सर्वमंगला पारा, भिलाईखुर्द सहित कई बस्तियां हैं।
————–

जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन 5 को
कोरबा ञ्च पत्रिका. जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन पांच सितंबर को प्रात: 11 बजे सीनियर क्लब पूर्व कोरबा में किया गया है। कार्यक्रम में अतिथि डॉ. बंशीलाल महतो सांसद, लखनलाल देवांगन संसदीय सचिव, कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक, इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल सीईओ जिपं एवं अजय जायसवाल उपाध्यक्ष शिक्षा समिति जिला पंचायत कोरबा होंगे। जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में जिले के श्रेष्ठ शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह के साथ साथ कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।

Home / Korba / बांगो बांध से छोड़ा गया इतना पानी, दर्री डेम के भी गेट खुले, इन इलाकों पर मंडरा रहे खतरों के बादल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो