scriptसाडा कन्या स्कूल के छात्राओं ने ली सफाई की शपथ, शिक्षकों ने प्लास्टिक को ना और सफाई को हां कहा | #swarnimbharat: Taken a pledge of cleanliness | Patrika News

साडा कन्या स्कूल के छात्राओं ने ली सफाई की शपथ, शिक्षकों ने प्लास्टिक को ना और सफाई को हां कहा

locationकोरबाPublished: Feb 17, 2020 11:48:05 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

#swarnimbharat: बी क्लीन गो ग्रीन यानि प्लास्टिक को ना और सफाई को हां के तहत आयोजित इस शपथ कार्यक्रम में लोगों ने प्लास्टिक के उपयोग से दूर रहने और संवैधानिक मूल्यों के रक्षा करने की शपथ ली।

साडा कन्या स्कूल के छात्राओं ने ली सफाई की शपथ, शिक्षकों ने प्लास्टिक को ना और सफाई को हां कहा

साडा कन्या स्कूल के छात्राओं ने ली सफाई की शपथ, शिक्षकों ने प्लास्टिक को ना और सफाई को हां कहा

कोरबा. पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे स्वर्णिम भारत अभियान के तहत साडा कन्या स्कूल के छात्राओं व शिक्षकों ने भारत को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। गांव, शहर को 70 घंटे देने व बी क्लीन गो ग्रीन यानि प्लास्टिक को ना और सफाई को हां के तहत आयोजित इस शपथ कार्यक्रम में लोगों ने प्लास्टिक के उपयोग से दूर रहने और संवैधानिक मूल्यों के रक्षा करने की शपथ ली।
गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह पर पत्रिका समूह स्वर्णिम भारत अभियान चला रहा है। इसके तहत पहले चरण में सैकड़ों लोगों को शपथ दिलाई जा चुकी है। इसमें सबसे अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आने वाले दिनों में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें रैली, सेमिनार, ड्राइंग, राइटिंग काम्पटीशन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मुहिम को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है। अभियान को लोगों का सहयोग मिल रहा है।
स्वर्णिम भारत अभियान के तहत आमजन से ये आह्वान किया जा रहा है कि इस साल अपने गांव, शहर को 70 घंटे जरूर दें। अपने आसपास की सफाई रखें एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। इतना ही नहीं दूसरों को भी प्रोत्साहित करें और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो