कोरबा

बालको के युवाओं ने क्षेत्र को 70 घंटे देने का लिया संकल्प, प्लास्टिक को ना और सफाई को हां कहा

#swarnimbharat: स्वच्छता अभियान से जुड़ चुके हैं सैकड़ों युवा व कर्मचारी, पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे स्वर्णिम भारत अभियान की सराहना

कोरबाMar 05, 2020 / 01:57 pm

Vasudev Yadav

बालको के युवाओं ने क्षेत्र को 70 घंटे देने का लिया संकल्प, प्लास्टिक को ना और सफाई को हां कहा

पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे स्वर्णिम भारत अभियान के तहत बालकोनगर के युवाओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। बालकोनगर के साथ ही देश को प्लास्टिक मुक्त करने की बात कही। इस दौरान अर्जुन मोहनती, ओमप्रकाश सिंह, भूपेन्द्र जयसवाल, फिरोज आलम आदि युवा शामिल हुए।
यह भी पढ़ें
महापौर के साथ खिलाडिय़ों, स्कूली छात्र-छात्राओं समेत सैकड़ों लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ

गणतंत्र दिवस की 70 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में पत्रिका की ओर से शुरू किए गए स्वर्णिम भारत अभियान में लगातार लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। इसके तहत आमजन से ये आह्वान किया जा रहा है कि इस साल अपने गांव, शहर को 70 घंटे जरूर दें। अपने आसपास की सफाई रखें एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। इतना ही नहीं दूसरों को भी प्रोत्साहित करें और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें। पत्रिका के इस अभियान से स्कूल व कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ अनेक युवा भी जुड़ चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.