scriptबच्चों और युवाओं को बेहतर तरीके से मोटीवेट करने का माध्यम है स्काउट, पढि़ए खबर | Teacher can make better society | Patrika News
कोरबा

बच्चों और युवाओं को बेहतर तरीके से मोटीवेट करने का माध्यम है स्काउट, पढि़ए खबर

शिक्षक वो शख्स होता है, जिसके भीतर समाज और देश के लिए अनुशासित और उपयोगी नागरिक तैयार करने की क्षमता होती है।

कोरबाSep 17, 2017 / 07:45 pm

Shiv Singh

बच्चों और युवाओं को बेहतर तरीके से मोटीवेट करने का माध्यम है स्काउट, पढि़ए खबर

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

कोरबा। कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक ने कहा कि स्काउट आंदोलन से जुड़े विभिन्न सोपानों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। शिक्षक वो शख्स होता है, जिसके भीतर समाज और देश के लिए अनुशासित और उपयोगी नागरिक तैयार करने की क्षमता होती है।
चार दिवसीय ट्रेनर्स मीट, एचडब्ल्यूबी रियूनियन एवं राज्य जम्बूरी कार्यशाला में कलेक्टर हक ने भी अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में सरकारी स्कूलों के सामने कई चुनौतियां हैं। निजी पब्लिक स्कूलों की बढ़ती संख्या की वजह से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। ऐसे में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की भूमिका भी बढ़ जाती है। बच्चों को जो अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है, उसे सोसाइटी तक लेकर जाना होगा।
कलेक्टर ने स्काउटिंग को लेकर कहा कि यह मूवमेंट शिक्षा विभाग का एक पार्ट है। स्काउट आंदोलन एक ऐसा फील्ड है जिसके माध्यम से बच्चों और युवाओं को बेहतर तरीके से मोटीवेट किया जा सकता है। हक ने राज्य जम्बूरी का जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ता है।
कलेक्टर ने कहा कि कोरबा जिला स्काउट आंदोलन से जुड़े किसी भी बड़े आयोजन की मेजबानी करने तैयार है। जिले में स्काउटिंग के क्षेत्र की एक सक्षम टीम कार्य कर रही है। जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त (स्काउट) डीके कौशिक ने भी अपने विचार प्रकट किए। राज्य प्रशिक्षण (स्काउट) अशोक देशमुख ने आयोजन की जानकारी दी तथा राज्य जम्बूरी को लेकर प्रकाश डाला। इस मौके पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा कलेक्टर हक, डीईओ कौशिक तथा जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख का मेडल प्रदान कर क्रमश: राज्य संगठन आयुक्त (स्काडट) हसरत खान, अशोक देशमुख, सीएल चन्द्राकर द्वारा सम्मान किया गया।
कलेक्टर हक को जिला मुख्यालय द्वारा स्काउटिंग फॉर ब्वॉयज पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर एसटीसी (गाइड) सरिता पाण्डेय, प्रभारी एसओसी (गाइड) करूणा मसीह, जिला मुख्यालय आयुक्त द्वय विवेक लांडे, डा. फरहाना अली, संजय गुप्ता, डीटीसी द्वय गनेशी सोनकर, आरके तिवारी, जिला संयुक्त सचिव भरत सिंह वर्मा, डीओसी द्वय उत्तरा मानिकपुरी, सुरेन्द्र कुमार सोनी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सहायक सचिव रेखारानी लाल ने किया। एचटीपीपी आवासीय परिसर स्थित रविन्द्र सांस्कृतिक भवन में हुए इस आयोजन में प्रदेश के 26 जिलों से 116 स्काउटर्स, गाइडर्स ने उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन की मेजबानी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा की गई।
डा. फरहाना व सुरन्ेद सोनी का किया गया सम्मान- इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वालीं शासकीय हाईस्कूल, स्याहीमुड़ी की प्राचार्य डॉ. फरहाना अली तथा राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले सुरेन्द्र कुमार सोनी का भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक ने सम्मान प्रदान करते हुए उम्मीद जताई कि जिले के लिए यह पुरस्कार मील का पत्थर साबित होगा। हक ने कहा कि ऐसे पुरस्कार व्यक्ति के भीतर नई ऊर्जा पैदा करते हैं।

Home / Korba / बच्चों और युवाओं को बेहतर तरीके से मोटीवेट करने का माध्यम है स्काउट, पढि़ए खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो