कोरबा

एक ही रात चार मकानों का ताला तोड़कर नकद समेत जवाहरात चोरी मामले में एक्सपर्ट टीम घटना स्थल से लौटी

Theft Case: एसईसीएल (SECL) गेवरा परियोजना की आवासीय कॉलोनी में एक ही रात चार मकानों में हुई चोरी की जांच पुलिस ने चालू की है। चोरों को पकडऩे के लिए मुखबिर के साथ साइबर सेल की भी मदद ले रही है। पुलिस को नट गिरोह पर संदेह है।

कोरबाNov 15, 2019 / 07:50 pm

Vasudev Yadav

एक ही रात चार मकानों का ताला तोड़कर नकद समेत जवाहरात चोरी मामले में एक्सपर्ट टीम घटना स्थल से लौटी

कोरबा. एक ही रात चार घरों में ताला तोड़कर नकदी व जेवरात पार करने वाले आरोपियों तक पहुंचने पुलिस सबूत जुटा रही है। हालांकि कॉलोनी में सीसीटीवी होने से पुलिस को जांच में मदद नहीं मिल रही है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली है। एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल का दौरा करने के बाद लौट गई है। पुलिस को अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संख्या और उनकी हुलिया के संबंधित जानकारी एक्सपर्ट टीम से मिल सकती है। पुलिस को टीम की रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस ने चोरी के तीन मामलों में केस दर्ज किया है। इसमें बताया गया है कि गेवरा परियोजना में नियोजित प्रोग्रामर अस्सिटेंट शशिकांत लोनकर के मकान से चोरों ने 32 हजार रुपए नकदी, सोने की दो अंगूठी और एक मंगलसूत्र की चोरी की है। लोनकर के मकान से हुए जेवरात की कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
चोरों ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, बैंक अफसर और क्लर्क के मकान को बनाया निशाना, एक ही रात चार मकानों का ताला तोड़ ले गए नकदी और जेवरात

घटना के दिन लोनकर का परिवार बिलासपुर में था। पुलिस के अनुसार चोरों ने गेवरा के अस्सिटेेंट मैनेजर धीरज कुमार के मकान से लाखों रुपए के सामान की चोरी की है। इसमें सोने चांदी की जेवरात शामिल है। हालांकि चोर गिरोह को गेवरा के अधिकारी निधि शर्मा के आवास से कुछ नहीं मिला है। एक अन्य पीडि़त अभी तक थाना नहीं पहुंचा है। सभी एसईसीएल की आवासीय कॉलोनी ऊर्जानगर गेवरा के निवासी हैं। दो दिन पहले चोरों ने एक ही रात चारों मकान के मेन दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ दिया था। मकान से नकदी और जेवरात ले गए थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.