scriptगणेश हाथी को कंट्रोल करने तीरथ, राजू और दुर्योधन पहुंचे कुदमुरा, एक बार फिर गणेश को ट्रैंक्यूलाइज करने वन विभाग ने शुरू की तैयारी | Tirath, Raju and Duryodhan arrived Kudamura to control Ganesh elephant | Patrika News
कोरबा

गणेश हाथी को कंट्रोल करने तीरथ, राजू और दुर्योधन पहुंचे कुदमुरा, एक बार फिर गणेश को ट्रैंक्यूलाइज करने वन विभाग ने शुरू की तैयारी

Kumki Elephant: गणेश हाथी को एक बार फिर से ट्रैक्यूलाइज करने की तैयारी वन विभाग ने शुरू कर दी है। ट्रैंक्यूलाइज कर कॉलरआइडी लगाने के लिए वन अमले की पूरी टीम इस समय कुदमुरा रेंज कार्यालय में डेरा जमाई हुई है।

कोरबाMay 19, 2020 / 01:05 pm

Vasudev Yadav

गणेश हाथी को कंट्रोल करने तीरथ, राजू और दुर्योधन पहुंचे कुदमुरा, एक बार फिर गणेश को ट्रैंक्यूलाइज करने वन विभाग ने शुरू की तैयारी

गणेश हाथी को कंट्रोल करने तीरथ, राजू और दुर्योधन पहुंचे कुदमुरा, एक बार फिर गणेश को ट्रैंक्यूलाइज करने वन विभाग ने शुरू की तैयारी

कोरबा. गणेश को कंट्रोल करने के लिए तीन प्रशिक्षित कुमकी हाथी तीरथ, राजू और दुर्योधन कुदमुरा पहुंच चुके हैं। इनके आने के बाद तैयारी और भी तेज कर दी गई है। इसी सप्ताह रिकालरिंग करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
गणेश हाथी को एक बार फिर ट्रैंक्यूलाइज कर कॉलरआइडी लगाने के लिए वन अमले की पूरी टीम इस समय कुदमुरा रेंज कार्यालय में डेरा जमाई हुई है। वन विभाग जल्द से जल्द इसे पूरा करना चाहता है। वन अमले के लिए राहत वाली खबर ये है कि अभी मौसम बदलने से थोड़ी गर्मी कम हुई है। कम गर्मी में ट्रैंक्यूलाइज करने से किसी तरह के खतरे की संभावना नहीं रहती है।
गणेश का लोकेशन मिलने के बाद से दो टीमें उस पर निगरानी रख रहे हैं। रविवार की देर रात तीन कुमकी हाथी तीरथराम, राजू और दुर्योधन कुदमुरा पहुंचे। तीनों ही प्रशिक्षित कुमकी हाथी है। इनके आने के बाद अब तीनों को गणेश हाथी के करीब भेजा जाएगा। पिछली बार भी यही प्रक्रिया अपनाई गई थी। हालांकि पिछली बार कुमकी हाथी को कई बार पीछे भी हटना पड़ा था। कई कोशिश के बाद गणेश को कंट्रोल किया जा सका था। डीएफओ कोरबा ने बताया कि आने वाले तीन दिन के भीतर अभियान शुरु किया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो