scriptशट डाउन पर रोक, गड़बड़ी सुधारने 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे कर्मी, पॉवर कंपनी प्रबंधन ने लिया ये भी निर्णय | Workers will be on duty 24 hours to rectify the disturbances | Patrika News

शट डाउन पर रोक, गड़बड़ी सुधारने 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे कर्मी, पॉवर कंपनी प्रबंधन ने लिया ये भी निर्णय

locationकोरबाPublished: Apr 01, 2020 10:53:28 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

Power Plant: वर्क फ्रॉम होम के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को मोबाईल-टेलीफोन चालू रखने की हिदायत

शट डाउन पर रोक, गड़बड़ी सुधारने 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे कर्मी, पॉवर कंपनी प्रबंधन ने लिया ये भी निर्णय

शट डाउन पर रोक, गड़बड़ी सुधारने 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे कर्मी, पॉवर कंपनी प्रबंधन ने लिया ये भी निर्णय

कोरबा. लॉकडाउन में बिजली की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए लाइन को शट डाउन करने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कॉल सेंटर, सब स्टेशन आदि स्थानों पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है। पॉवर कंपनी की ओर से बताया गया है कि प्री-वेन्टिव मेन्टेन्स के लिए शट डाउन पर रोक, विद्युत गृहों, एफओसी, लोड डिस्पेच सेंटर, हेल्प डेस्क (कंट्रोल रूम/कॉल सेंटर) में कर्मचारियों की तैनाती होगी। साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को मोबाईल-टेलीफोन चालू रखने की हिदायत दी गई है।
कोरोना वाइरस के संक्रमण से निपटने में शामिल कार्यालय जैसे बिजली आपूर्ति से संबंधित कार्यालय, पॉवर जनरेशन प्लांट, सब स्टेशन, लोड डिस्पेच सेंटर, अस्पताल, सुरक्षा एवं फायर विभाग, जल प्रदाय, साफ सफाई करने के लिए कहा गया है। हालांकि ब्रेक डाउन तथा इमरजेंसी मेटेनेंस के लिए शटडाउन लिया जाएगा। जरुरी सेवाओं में लगे बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों एवं वाहन चालकों तथा अन्य कर्मियों को आवागमन में सहजता के लिए आवश्यक परिचय पत्र जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें
सोसायटियों में राशन लेने उमड़ी हितग्राहियों की भीड़, सोशल डिस्टेसिंग का भी नहीं रखा गया ख्याल

15 अप्रैल तक घर से काम करने की सलाह
कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पॉवर कंपनी प्रबंधन वर्क फ्रोम होम की मियाद बढ़ा दी है। इसे १५ अप्रैल तक कर दिया है। कंपनी के कर्मचारी घर से काम कर सकेंगे। साथ ही गैर जरुरी सेवाओं को छोड़कर शेष कार्यालयों को 15 अप्रैल तक बंद रखने के लिए कहा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो