कोरीया

शादी में सब बाजे-गाजे की धुन पर कर रहे थे डांस, अचानक 4 बच्चों पर आसमान से इस रूप में गिरी मौत, 2 की छूट गई दुनिया

मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, 14 वर्षीय किशोर व 12 वर्षीय बालिका की मौत (lightning) से पसर गया मातम

कोरीयाJun 21, 2019 / 06:56 pm

rampravesh vishwakarma

Lightning

जनकपुर. शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब गुरुवार की दोपहर विवाह स्थल पर आकाशीय बिजली (Lightning) आ गिरी। घटना में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज कोरिया जिले के जनकपुर अस्पताल में चल रहा है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बडग़ांवकला के बसोहर पारा में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। इसमें वर-वधु पक्ष के परिजन, रिश्तेदार सहित गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर सभी बाजे-गाजे के साथ खुशियां मनाने में मस्त थे।
इसी बीच गुरुवार दोपहर को मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश होने लगी थी। गरज-चमक व बारिश के साथ अचानक वहां आकाशीय बिजली (Lightning) गिरी। इससे घर के बाहर छप्पर के नीचे खड़े 4 मासूम बच्चे चपेट में आकर झुलस गए। इससे विवाह स्थल पर हड़कंप मच गया।
मामले में परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाडोल लेकर पहुंचे। इस दौरान डॉक्टर ने बिहारी पण्डो (14) व सीता कुमारी(12) को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बरमलाल (12) व कैलसिया (7) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर रेफर कर दिया गया है।

दूसरे दिन कराया गया पीएम
जनकपुर ब्लॉक मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम बडग़ांवकला में गाज (Sky lightning) गिरने (Lightning) से दो किशोर-किशोरी की मौत होने के बाद ग्रामीण अपनी व्यवस्था से जैसे-तैसे प्राथमिक स्वास्थ्य कोटाडोल लेकर पहुंचे।
इस दौरान कोटाडाल पहुंचने तक शाम हो गई थी। ग्रामीण घटना के दूसरे शुक्रवार को दोनों का शव जनकपुर लेकर पहुंचे और पीएम कराने के बाद लौट गए।

 

कोरिया जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Koria
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.