scriptप्रशासनिक विकेंद्रीकरण: कोटाडोल और पोड़ी बचरा नई तहसील बनेगी, नोटिफिकेशन जारी हुआ | administration | Patrika News
कोरीया

प्रशासनिक विकेंद्रीकरण: कोटाडोल और पोड़ी बचरा नई तहसील बनेगी, नोटिफिकेशन जारी हुआ

-छत्तीसगढ़ राजपत्र में सूचना प्रकाशित, ६० दिन के भीतर सुझाव-आपत्ति मांगी गई।

कोरीयाJun 30, 2022 / 08:39 pm

Yogesh Chandra

प्रशासनिक विकेंद्रीकरण: कोटाडोल और पोड़ी बचरा नई तहसील बनेगी, नोटिफिकेशन जारी हुआ

प्रशासनिक विकेंद्रीकरण: कोटाडोल और पोड़ी बचरा नई तहसील बनेगी, नोटिफिकेशन जारी हुआ




बैकुंठपुर। कोरिया में प्रशासनिक विकेंद्रीकरण करने कोटाडाल व पोड़ी बचरा को नई तहसीलें बनाने राजपत्र में सूचना प्रकाशन हुआ है। मामले में सूचना प्रकाश के ६० के भीतर सुझाव व आपत्ति मांगी गई है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से २३ जून और २७ जून २०२२ को राजपत्र में सूचना का प्रकाशन हुआ है। पोड़ी तहसील में राजस्व निरीक्षक मण्डल पोड़ी के पटवारी हल्का नंबर २३, २४, २५, २८, २९, ३०, ३१, ३२ व ३३ सहित कुल ३३ ग्राम शामिल होंगे। वहीं राजस्व निरीक्षण मण्डल रतनपुर के पटवारी हल्का नंबर २६, २७ के कुल ६ ग्राम और खडग़वां निरीक्षक मण्डल के पटवारी हल्का नंबर २० के कुल ४ गांव को शामिल किया जाएगा। अविभाजित तहसील खडग़वां के कुल १२ पटवारी हल्का नंबर के ३३ ग्राम नवीन प्रस्तावित तहसील पोड़ी में शामिल हो जाएंगे। गौरतलब है कि कोटाडोल व पोड़ी बचरा तहसील बनने के बाद जिले में तहसीलों की कुल संख्या १० होगी। जिससे राजस्व कामकाज में और तेजी आएगी। ग्रामीण अंचल के लोगों को तहसील मुख्यालय में जमीन संबंध कामकाज कराने दूर पुराने तहसील मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

पोड़ी तहसील की सीमाएं
-उत्तर में तहसील बैकुंठपुर एवं चिरमिरी जिला कोरिया की सीमा।
– दक्षिण में पोड़ी उपरोड़ा तहसील जिला कोरबा की सीमा।
-पूर्व में तहसील प्रेमनगर जिला सूरजपुर की सीमा।
-पश्चिम में खडग़वां तहसील जिला कोरिया की सीमा।

कोटाडोल तहसील में १२ पटवारी हल्का नंबर के ७५ ग्राम शामिल होंगे
छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सूचना के अनुसार नवीन तहसील कोटाडोल में १२ पटवारी हल्का नंबर के ७५ ग्राम शामिल होंगे। जिसमें राजस्व निरीक्षक मण्डल घाघरा के आंशिक पटवारी हल्का नंबर २२, २३, २४, २५ के कुल २१ ग्राम पंचायत और राजस्व निरीक्षक मण्डल कोटाडोल के पटवारी हल्का नंबर २८, २९, ३०, ३१, ३२, ३३, ३४, ३५ के कुल ५४ ग्राम पंचायत शामिल हैं। वर्तमान में कोटाडोल को उप तहसील का दर्जा प्राप्त है और तहसील भरतपुर के अंतर्गत आता है।

कोटाडोल तहसील की सीमाएं
-उत्तर में तहसील कुसमी व सरई जिला सीधी मध्यप्रदेश।
-दक्षिण में तहसील सोनहत जिला कोरिया।
-पूर्व में तहसील सोनहत जिला कोरिया।
-पश्चिम में तहसील भरतपुर जिला कोरिया।

Home / Koria / प्रशासनिक विकेंद्रीकरण: कोटाडोल और पोड़ी बचरा नई तहसील बनेगी, नोटिफिकेशन जारी हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो