कोरीया

छत्तीसगढ़ के इस वनांचल में उपजी मसाले की खुशबू पहुंची नोएडा, मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

Chhattisgarh spices: नोएडा हाट सेक्टर-33 ए में 14 मार्च तक लगने वाले सरस मेले (Saras fare) में महिलाओं ने लगाया स्टॉल, सप्ताहभर में तीस हजार रुपए का बेचा उत्पाद

कोरीयाMar 05, 2021 / 10:41 am

rampravesh vishwakarma

Chhattisgarh’s Women with spices

बैकुंठपुर. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अंतर्गत वनांचल भरतपुर में निर्मित सब्जी व मसाले (Spices) की खुशबू नोएडा (Noida) तक पहुंच चुकी है। यहां लगे सरस मेला में इनकी खूब बिक्री हो रही है। एक सप्ताह में 30 हजार अधिक के उत्पाद की बिक्री हो चुकी है।

विकासखण्ड भरतपुर के कोरिया महिला संकुल संगठन के अंतर्गत जागृति महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं सरस मेले में मसाले की प्रदर्शिनी लगाई हैं। सरस मेला नोएडा हाट सेक्टर-33 ए में १४ मार्च तक लगेगा। महिलाएं अपने हाथों से तैयार मसाले की अच्छी बिक्री हो रही है।
जिले के उत्पादों को खरीदने के प्रति लोगों में रूचि देखी जा रही है। जागृति महिला स्व सहायता समूह द्वारा कोरिया मसाला एवं रेडी-टू-ईट जैसे उत्पाद तैयार किया गया है।

उत्पादों के साथ महिला समूह ने सरस मेला में भाग लिया है। स्व सहायता समूह की अध्यक्ष माया सांडेय एवं सचिव सीता सरस मेला में उत्पादों की बिक्री कर रही है।
सरस मेले के अनुभव को साझा कर बताया कि मसाले एवं रेडी-टू-ईट जैसे उत्पादों के अतिरिक्त अन्य अनाज की बिक्री कर रहे हैं।


इन उत्पादों का लगाया गया है स्टॉल
सरस मेले के कोरिया स्टॉल में आर्गेनिक हल्दी पाउडर, जीरा फूल चावल, अचार, आटा, पापड़, नमकीन, पौष्टिक लड्डू एवं हेण्ड क्रॉफ्ट सामान लगाया गया है। अभी तक 30 हजार तक के उत्पादों का बिक्री हो चुकी है। महिला समूह ने एक लाख तक की आय होने की उम्मीद जताई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.