scriptआंधी-तूफान के साथ हुई ओलों की जमकर बारिश, कोरिया में दिखा काश्मीर जैसा नजारा- देखें Video | Hailstone fall with rain and storms, Koria view like Kashmir | Patrika News

आंधी-तूफान के साथ हुई ओलों की जमकर बारिश, कोरिया में दिखा काश्मीर जैसा नजारा- देखें Video

locationकोरीयाPublished: Mar 15, 2019 05:44:50 pm

पोड़ीडीह-खडग़वां एकलव्य आवासीय विद्यालय ग्राउंड में बर्फ की चादर जमी, बिजली खंभे क्षतिग्रस्त होने से १८ घंटे बत्ती गुल

Hail falling

Hail fall in Koria

बैकुंठपुर. मौसम में अचानक आए बदलाव से कोरिया जिले में गुरुवार की देर शाम ते बारिश हुई। वहीं आंधी चलने से बैकुंठपुर सहित ग्रामीण अंचल में जगह-जगह बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त और बिजली के तार टूट गए।
इससे करीब 18 घंटे तक बिजली गुल होने से स्थानीय नागरिक परेशान रहे। वहीं शुक्रवार की दोपहर बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे चारों ओर बर्फ की चादर बिछी नजर आई।

कोरिया में काश्मीर जैसा नजारा देखा गया। हर ओर ओले ही ओले नजर आए। ओला गिरने से गेहूं व अन्य फसलों का काफी नुकसान इस जिले में हुआ है।

बैकुंठपुर में गुरुवार शाम करीब 8 बजे से अंधड़ के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान बैकुंठपुर सहित आसपास ग्रामीण अंचल में बड़े-बड़े पेड़ टूट गए और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने से बीती रात से दूसरे दिन सुबह तक करीब 18 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा खडग़वां, चिरमिरी, नागपुर, पटना, चरचा सहित अन्य क्षेत्र में बिजली गुल रही। वहीं बिजली कंपनी के कर्मचारी सुबह से लाइन मरम्मत सहित अन्य कार्य करने में जुट गए थे।

Ola
खडग़वां क्षेत्र की सड़क-खेत, बाड़ी में बर्फ की चादर बिछी
खडग़वां विकासखण्ड में पोड़ीडीह, बरदर, उधनापुर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस दौरान चिरमिरी-बिलासपुर सड़क मार्ग सहित अन्य सड़क, खेत, बाड़ी व घर के आंगन में बर्फ की चादर बिछ गई। करीब ३ घंटे तक लगातार बारिश और रुक-रुक कर ओलावृष्टि हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो