कोरीया

पुलिस ने 2 क्विंटल गांजे के साथ 5 युवकों को पकड़ा, कीमत है 20 लाख रुपए, ओडिशा से मध्य प्रदेश होनी थी सप्लाई

Hemp smuggling: मनेंद्रगढ़ व केल्हारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अलग-अलग स्थल पर घेराबंदी कर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरीयाJul 08, 2020 / 06:16 pm

rampravesh vishwakarma

5 smuggler arrested with hemp

मनेंद्रगढ़. केल्हारी व मनेंद्रगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 अलग-अलग जगह में चेकिंग अभियान चलाकर 2 क्विंटल गांजा (Hemp smuggling) सहित कुल 30.70 लाख का माल पकड़ा है। इसमें गांजे की कीमत 20.10 लाख और दो फोर व्हीलर व एक बाइक की कीमत 10.60 लाख रुपए है। मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध गांजा की तस्करी करने की सूचना मिली थी। मुखबिर ने एक सफेद रंग के पिकप वाहन सीजी 16 सीएल 3806 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर मनेन्द्रगढ़ से होकर मध्यप्रदेश जाने की सूचना दी।
मामले में थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परसगढ़ी नदी पुल के पास मंगलवार शाम करीब ४ बजे घेराबंदी कर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान चिह्नित गाड़ी को रोककर पूछताछ की गई।
वाहन चालक ने अपना नाम अभिषेक जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल (20) न्यू टिकरापारा वार्ड नंबर-31 गोदरीपारा तथा उसके बाजू की सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राशिद हुसैन पिता जाकिर हुसैन(21) डोमनहील ब्लाक 14 थाना चिरमिरी निवासी बताया। वाहन की बारीकी से जांच करने पर पीछे डाला में हरे नीले रंग की 5 प्लास्टिक रखी बोरियों को खोलने पर खाखी रंग के टेप में बंधे कुल 165 पैकेट मिले।
पैकेट की तलाशी लेने पर संदेहास्पद मादक पदार्थ गांजा (Hemp smuggling) मिलने पर संदेहियों की तलाशी लेकर बरामद किया किया। अवैध गांजा का तौल कराने पर कुल 165 किलोग्राम मिला। इसकी कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए होना पाया गया। मामले में मादक पदार्थ का रासायनिक परीक्षण करने अलग से 100 ग्राम के पांच पैकेट तैयार कर शेष गांजा 164.5 किलो ग्राम गांजा को पांच बोरियों में सुरक्षित सील बंद किया गया।
वहीं मौके पर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएल 3806 जब्त कर लिया गया है। मामले में कुल 21 लाख 50हजार का माल पकड़ा गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। अवैध गांजे को दोनों आरोपी ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे।

उदलकछार रेलवे फाटक के पास 36 किलो पकड़ा गांजा
इधर उदलकछार रेलवे फाटक के पास एएसआई आरआर भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन जांच अभियान चलाकर दो किलोग्राम गांजा पकड़ा है। पुलिस टीम को देखकर अवैध गांजा तस्करी करने वाला आरोपी सुनील दास पिता सरजू दास (21) ब्लॉक नंबर 14 डोमनहिल चिरमिरी निवासी अपनी बाइक को छोडक़र भागने लगा था।
उसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा और बाइक सहित अवैध गांजा बरामद किया गया है। बाइक व गांजे की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है।


कछौड़ नदी पुल के पास 34 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
वहीं केल्हारी थाना के प्रशिक्षु डीएसपी जीएस साव के नेतृत्व में कछौड़ नदी पुल के पास विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बोलेरो सीजी 16 सीबी 0770 में सवार दो संदिग्ध ग्राम बरहोल रामानुजनगर सूरजपुर निवासी प्रदीप देवांगन पिता बुद्धलाल देवांगन (30) और डोमनहिल चिरमिरी निवासी अब्दुल इब्राहिम उर्फ रज्जू पिता अब्दुल हनीब (36) हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने व गाड़ी की तलाशी लेने पर 34 किलोग्राम अवैध गांजा मिला। अवैध गांजे की कीमत 3.40 हजार रुपए, बोलेरो की कीमत 5 लाख रुपए होने का अनुमान लगाया गया है।

Home / Koria / पुलिस ने 2 क्विंटल गांजे के साथ 5 युवकों को पकड़ा, कीमत है 20 लाख रुपए, ओडिशा से मध्य प्रदेश होनी थी सप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.