कोरीया

हरियाणा से सब्जियों के कैरेट बीच छिपाकर लाई जा रही थी 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, ट्रक छोड़ ड्राइवर फरार

Illegal liquor seized: मुखबिर की सूचना पर अलर्ट (Alert) थी चार थाने की पुलिस, लगातार सर्चिंग (Searching) कर रही थी नागपुर पुलिस, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रास्ते लाई जा रही थी कोरिया जिला

कोरीयाNov 17, 2020 / 04:06 pm

rampravesh vishwakarma

Illegal liquor in truck

मनेंद्रगढ़. हरियाणा से कोरिया आ रहे ट्रक का पीछा पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर कर रही थी। इसी बीच ड्राइवर ट्रक एनएच किनारे खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सब्जियां भरी थी तथा सब्जियों के बीच पेटियों में अवैध अग्रेजी शराब रखी हुई थी।
कोरिया जिले की नागपुर पुलिस ने ट्रक से 50 लाख की अवैध अंगे्रजी शराब (Illegal liquor) पकड़ी है। शराब की मात्रा 320 पेटी में 2 हजार 755 लीटर है।


इस संबंध में कोरिया एसपी सीएम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस को अलर्ट कर नाकेबंदी की गई थी। हरियाणा से कंटैनर नुमा ट्रक क्रमांक यूपी -14 जेटी 1225 में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब (English liquor) मध्यप्रदेश के रास्ते से कोरिया लाई जा रही है। सीएसपी चिरमिरी ने सब डिवीजन के सभी थाना चिरमिरी, पोड़ी, खडग़वां व नागपुर सहायता केंद्र को अलर्ट कर दिया।
वहीं मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं उससे जुड़े अन्य मार्गों को सील कर दिया। नागपुर पुलिस (Nagpur police) की टीम एएसआई सुबल सिंह, विनय तिवारी के नेतृत्व में लगातार सर्चिंग कर रही थी। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-43 में उक्त नंबर के ट्रक का पीछा किया गया।
इस दौरान ड्राइवर नागपुर स्थित सिंह पेट्रोल पंप इंडियन आयल (Indian oil) के सामने ट्रक खड़ा कर भाग निकला। पेट्रोल पंप संचालक से पूछने पर ड्राइवर के भागने की जानकारी मिली। पेट्रोल पंप के आस-पास ड्राइवर की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। फिर पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर पुलिस सहायता केंद्र में खोला गया।
ट्रक के भीतर सब्जी रखने का कैरट मिला और उसके ऊपर 320 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिला। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख आंकी गई है और शराब (Liquor) की मात्रा 2755 लीटर है।

कंटैनर नुमा ट्रक की कीमत 45 लाख होने का अनुमान लगाया गया है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
हरियाणा से सब्जियों के कैरेट बीच छिपाकर लाई जा रही थी 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, ट्रक छोड़ ड्राइवर फरार
सिर्फ हरियाणा में बिक्री करने की थी वैधता
एसपी सिंह ने बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal liquor)की पेटी में मेड इन हरियाणा (Hariyana) लिखा हुआ है, जिसको सिर्फ हरियाणा राज्य में बिक्री करने की वैधता है। मामले में पुलिस फरार ड्राइवर व शराब के मालिक की तलाश कर रही है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में सीएसपी चिरमिरी पीपी सिंह, निरीक्षक अश्वनी सिंह, एएसआई सुबल सिंह, विनय तिवारी, रामरूप सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, चंद्रसेन सिंह, भानूप्रताप, देव सिंह, रवि काशी, रियाज मुमताज, तुलशन पाटले, रोशन एक्का, चंद्रभूषण शर्मा शामिल थे।

Home / Koria / हरियाणा से सब्जियों के कैरेट बीच छिपाकर लाई जा रही थी 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, ट्रक छोड़ ड्राइवर फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.