कोरीया

देखें Video : पूर्व भाजपा नेता के Hotel पर फहरता रहा उल्टा राष्ट्रध्वज, तहसीलदार ने कराया सीधा

मनेंद्रगढ़ स्थित होटल हसदेव इन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया तिरंगे का अपमान, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

कोरीयाAug 15, 2017 / 08:38 pm

rampravesh vishwakarma

National flag hoisted in opposite direction

बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़. कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ स्थित एक होटल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्टा तिरंगा झंडा फहरा दिया गया। काफी देर तक जब तिरंगा ऐसे ही फहरता रहा तो लोगों की नजर उसपर पड़ी। किसी ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। होटल भाजपा के पूर्व जिला स्तरीय नेता की बताई जा रही है। जब इसकी जानकारी स्थानीय तहसीलदार को हुई तो उन्होंने उसे सीधा करवा दिया। इधर तिरंगे के अपमान को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

देश सहित कोरिया जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गाहे-बगाहे यह भी सुनने को मिल जाता है कि किसी जगह पर उल्टा झंडा फहरा दिया गया। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ स्थित होटल हसदेव इन में 15 अगस्त को देखने को मिला। इस होटल में भी उल्टा राष्ट्रध्वज फहरा दिया गया। यह होटल भाजपा के पूर्व जिला स्तरीय नेता की बताई जा रही है। घंटों राष्ट्रध्वज इसी तरह लहराता रहा।
इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगों की नजर जब उसपर पड़ी तो उन्होंने फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी जानकारी लोगों ने मनेंद्रगढ़ एसडीएम को भी दी, लेकिन उन्होंने कहा कि वे बैकुंठपुर से आकर निरीक्षण करेंगे। इधर जब इसकी जानकारी तहसीलदार को मिली तो उन्होंने राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर राष्ट्रध्वज को सीधा करवाया।

राष्ट्रध्वज फहराते नियमों का पालन करना जरूरी
स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराते समय कई नियमों को ध्यान में रखना होता है। राष्ट्रध्वज में केसरिया रंग ऊपर व हरा नीचे होना चाहिए। वहीं किसी भी हाल में कटा-फटा राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराना चाहिए। सूर्यास्त से पूर्व राष्ट्रध्वज को ससम्मान उतारकर रखा जाना चाहिए। इससे इतर यदि राष्ट्रध्वज फहरता है तो इसका अपमान होता है। होटल हसदेव इन में राष्ट्रध्वज का हरा रंग ऊपर तथा केसरिया रंग नीचे था।

कराई जाएगी जांच
इस संबंध में एसडीएम पीके साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को थाने में भेजकर जांच कराई जाएगी।

Home / Koria / देखें Video : पूर्व भाजपा नेता के Hotel पर फहरता रहा उल्टा राष्ट्रध्वज, तहसीलदार ने कराया सीधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.