scriptऑफिसरों ने धान खरीदी केंद्र में मारा छापा, जब सामने आई ये सच्चाई तो उड़ गए होश | Officers raid in rice purchase centre, truth came out then fly senses | Patrika News

ऑफिसरों ने धान खरीदी केंद्र में मारा छापा, जब सामने आई ये सच्चाई तो उड़ गए होश

locationकोरीयाPublished: Nov 05, 2018 02:07:16 pm

20 धान संग्रहण केंद्र में अब तक नहीं हुई बोहनी, उडऩदस्ता टीम द्वारा की गई है छापामार कार्रवाई

Officers raid

Officers raid in rice purchasing center

बैकुंठपुर. कोरिया के 20 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने पूरी तैयारी कर ली गई है। धान खरीदी के पहले व दूसरे दिन किसी भी संग्रहण केंद्र की बोहनी नहीं हो सकी है। वहीं शनिवार-रविवार को छुट्टी के कारण किसान धान लेकर नहीं पहुंचे। इधर तीन कोचिए-बिचौलिए ने 4.06 लाख का अवैध धान खपाने की तैयारी कर ली थी। मामले में बैकुंठपुर-मनेंद्रगढ़ की उडऩदस्ता टीम ने छापामार कार्रवाई कर 232 क्विंटल अवैध धान पकड़ा है।

राज्य सरकार ने 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया है। खरीदी के पहले-दूसरे दिन कोई किसान धान बिक्री करने नहीं पहुंचा और शनिवार-रविवार होने के कारण चार दिन तक 20 समिति में बोहनी तक नहीं हुई है।
कलक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए उडऩदस्ता टीम और निगरानी समिति का गठन कर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है। खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़ की टीम ने छापामार कार्रवाई कर अवैध धान पकड़ा है।
इसमें मेसर्स आफताब ट्रेडर्स बैकुंठपुर में 200 क्विंटल, मेसर्स अम्बिका ट्रेडर्स पोंड़ी बचरा में 20 क्विंटल एवं मेसर्स दिनेश कुमार यादव पोंड़ी बचरा में 12 क्विंटल धान मिला है। मामले में धान का बिना किसी दस्तावेज के आधार पर संग्रहण करने पर जब्त कर लिया गया है।
मंडी अधिनियम के तहत जब्त धान की कीमत 4 लाख 6 हजार है। वहीं कलक्टर दुग्गा ने जिलेभर में अवैध धान खपाने व गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रखने एवं ऐसा कार्य करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

जिला स्तरीय उडऩदस्ता टीम अवैध धान पकड़ेगी
खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में खरीदी केंद्रों में अवैध धान की बिक्री पर रोक, कोचिए-बिचैलिए पर नजर रखने और धान की रिसाइक्लिंग रोकने जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल का गठन किया है। इसमें एसडीएम बैकुंठपुर वीपी खेस, तहसीलदार टीकाराम देवांगन, सुनील कुमार सिंह, सोनहत एसडीएम सुमन राज, तहसीलदार ऋचा सिंह,
उप मंडी निरीक्षक राकेश चन्द्र गुप्ता, मनेन्द्रगढ़ एसडीएम प्रदीप साहू, तहसीलदार भरत कौशिक,उप निरीक्षक सरजू विश्वकर्मा, खडगवां एसडीएम दशरथ राजपूत, तहसीलदार शनि पैकरा, मण्डी उप निरीक्षक अशोक सिंगरौल और भरतपुर एसडीएम अंजोर साय पैकरा,तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह, मण्डी उप निरीक्षक अशोक सिंगरौल शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो