कोटा

डेंगू के 10 व स्क्रब टायफस के 5 मरीज मिले

लार्वा मिलने पर 84 मकान मालिकों को दिए नोटिस, 4 के काटे चालान

कोटाSep 24, 2021 / 09:23 pm

shailendra tiwari

डेंगू के 10 व स्क्रब टायफस के 5 मरीज मिले

कोटा. बारिश के बाद कोटा में डेंगू व स्क्रब टायफस पैर पसार चुका है। रोजाना मरीज सामने आते जा रहे हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार, शुक्रवार को डेंगू के 10 व स्क्रब टायफस के 5 मरीज सामने आ चुके हैं।
इधर, मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर घर-घर सर्वे अभियान के तहत शुक्रवार को 791 टीमों ने 18901 घरों का सर्वे किया। इस दौरान घरों में लार्वा मिलने पर 84 मकान मालिकों को नोटिस दिए। वहीं, दूसरी बार लार्वा मिलने पर 4 मकान मालिकों के चालान काटे और जुर्माना वसूला गया।
यह भी पढ़ें

ऐसा क्या हुआ कि चिकित्सा विभाग ने मकान मालिकों को थमाए नोटिस, चालान काटे

सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि टीमों को 446 जल पात्रों, कंटेनरों में लार्वा मिला, जिन्हें उपचारित किया। सर्वे में आईएलआई या कोरोना जैसे लक्षण वाले 70 व्यक्ति भी मिले, जिन्हें दवाइयां दी गई। वहीं, हाई रिस्क गु्रप के 42 लोगों को अस्पताल जाकर दिखाने की सलाह दी गई।
यह भी पढ़ें

REET : परीक्षा केन्द्र पर आधा घंटे पहले बंद हो जाएगा प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.