scriptcorona: राजस्थान में कोरोना से 17 मौतें, कोटा में 527 नए संक्रमित मिले | 17 deaths due to corona in Rajasthan, 527 new infected found in Kota | Patrika News
कोटा

corona: राजस्थान में कोरोना से 17 मौतें, कोटा में 527 नए संक्रमित मिले

 
कोटा जिले में डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में 3472 हो गई है। राजस्थान में एक ही दिन में 22 जनवरी को 17 मौतें कोरोना से हुई। वहीं एक ही दिन में 14 हजार 829 नए मामले सामने आए।

कोटाJan 22, 2022 / 11:57 pm

Jaggo Singh Dhaker

Corona Patient in Bhilwara: खुलेआम घूम रहे कोरोना रोगी

Corona Patient in Bhilwara: खुलेआम घूम रहे कोरोना रोगी

कोटा. कोटा जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम नहीं हो रही है। जिले में शनिवार को 2733 सैम्पलों की जांच में 527 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 394 रिकवर हुए हैं। अब 3472 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिव रेट 19.28 प्रतिशत रही। कोटा जिले में डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में 3472 हो गई है। राजस्थान में एक ही दिन में 17 मौतें कोरोना से हुई। वहीं एक ही दिन में 14 हजार 829 नए मामले सामने आए। नए अस्पताल में शनिवार को दो रोगियों की उपचार के दौरान मौत हुई। इनमें पॉजिटिव व दूसरा संदिग्ध रोगी था। कोटा जिले में बीते 3 दिन में 4 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि नए अस्पताल में महावीर नगर विस्तार योजना निवासी 75 वर्षीय एक पॉजिटिव रोगी की मौत हुई है, जबकि दूसरी संदिग्ध महिला रोगी की मौत हुई है।
श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद जांगिड़ ने बताया कि महावीर नगर निवासी बुजुर्ग रोगी 18 जनवरी को भर्ती हुआ था। उन्हें बाइलिट्रेल न्यूमोनिया था। स्थिति गंभीर थी। हाई फ्लो ऑक्सीजन पर थे। उन्हें हृदय की समस्या भी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है।
अस्पताल में 24 रोगी भर्ती

नए अस्पताल में कुल 24 रोगी भर्ती हैं। इनमें से 11 पॉजिटिव है। 9 नेगेटिव है। 4 सस्पेक्टेड है। 8 ऑक्सीजन पर है।
तीन डॉक्टर पॉजिटिव आए
रिपोर्ट में विज्ञान नगर, शॉपिंग सेंटर व उद्योग नगर से तीन डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं। रामगंजमंडी से 21 व सुल्तानपुर से 2 रोगी पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बारां में 94, बूंदी में 83 व झालावाड़ जिले में 179 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले है।

Home / Kota / corona: राजस्थान में कोरोना से 17 मौतें, कोटा में 527 नए संक्रमित मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो