scriptखूनी हाइवेे ने फिर तबाह की परिवार की खुशियां ; तहसील के लिए निकले थे दो भाई, पहले बड़े और 5 मिनट बाद छोटे ने तोड़ा दम, सदमें में परिजन | 2 brothers died in a accident on National highway 72 | Patrika News
कोटा

खूनी हाइवेे ने फिर तबाह की परिवार की खुशियां ; तहसील के लिए निकले थे दो भाई, पहले बड़े और 5 मिनट बाद छोटे ने तोड़ा दम, सदमें में परिजन

अज्ञात ट्रोले की टक्कर से दो भाइयों की मौत , राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हादसा
 

कोटाMar 18, 2019 / 07:38 pm

Rajesh Tripathi

kota news

खूनी हाइवेे ने फिर तबाह की परिवार की खुशियां ; तहसील के लिए निकले थे दो भाई, पहले बड़े और 5 मिनट बाद छोटे ने तोड़ा दम, सदमें में परिजन

बारां. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर जिले के किशनगंज पुलिस थाने के समीप सोमवार दोपहर अज्ञात ट्रोले की भिड़न्त से बारां शहर निवासी बाइक सवार दो भाइयों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यहां जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परजिनों को सौंप दिए तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
शहर के अटरू रोड स्थित कुंजविहार कॉलोनी निवासी चौथमल रावल (42) व मूलचंद रावल (50) दोनों बारां से किशनगंज स्थित तहसील कार्यालय से खाते की नकल निकलवाने के लिए पटवारी के पास जा रहे थे, लेकिन तहसील कार्यालय पहुंचने से पहले ही पुलिस थाने के समीप कस्बे में प्रवेश सीमा पर स्थित पुलिया पर अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़न्त हो गई। इससे दोनों भाई घायल हो गए थे। सूचना पर कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां कुछ देर बाद ही छोटे भाई चौथमल का दम टूट गया। उसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया तथा बड़े भाई मूलचन्द को कोटा रैफर किया गया, लेकिन उसका भी कोटा चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दम टूट गया। बाद में दोनों भाइयों के शवों को यहां जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपे गए।
चुनावों में पंजे पर भारी न पड़ जाए इनका ‘अंगूठा’ गहलोत
सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम…

इधर..5 हजार की रिश्वत लेते पीडब्ल्यूडी का अधिशासी अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अधिशासी अभियंता को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिशासी अभियंता संतोष गुप्ता ने ठेकेदार फर्म श्रीसीएस इंटरप्राइजेज के अस्थाई पंजीयन को स्थाई करने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि महावीर नगर विस्तार योजना निवासी तेजराजसिंह गौड़ (31) ने कोटा एसीबी में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा में उसकी श्रीसीएस इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है। इसके अस्थाई पंजीयन को स्थाई करने की एवज में पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिक डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता संतोष गुप्ता ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। उसने गुप्ता को प्रथम किस्त के रूप में 15 हजार रुपए दिए। दूसरी किस्त 5 हजार रुपए देने पर फर्म का पंजीयन स्थायी करना तय हुआ था।

Home / Kota / खूनी हाइवेे ने फिर तबाह की परिवार की खुशियां ; तहसील के लिए निकले थे दो भाई, पहले बड़े और 5 मिनट बाद छोटे ने तोड़ा दम, सदमें में परिजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो