scriptBIG News: तनख्वाह को तरसी राजस्थान पुलिस, कंगाली में होली!…कैसे पढि़ए खबर | 20 thousand police Employees Not found Pay salaries in All Rajasthan | Patrika News
कोटा

BIG News: तनख्वाह को तरसी राजस्थान पुलिस, कंगाली में होली!…कैसे पढि़ए खबर

कोटा सहित राज्य के करीब 20 हजार पुलिसकर्मियों को फरवरी माह का वेतन नहीं मिल पाया है।वेतन क्यों रोका गया इसकी अधिकारियों को जानकारी नहीं।

कोटाMar 15, 2019 / 02:53 am

​Zuber Khan

rajasthan police

BIG News: तनख्वाह को तरसी राजस्थान पुलिस, कंगाली में होली!…कैसे पढि़ए खबर

कोटा. कोटा सहित राज्य के करीब 20 हजार पुलिसकर्मियों को फरवरी माह का वेतन नहीं मिल पाया है।वेतन क्यों रोका गया है, इसको लेकर पुलिसकर्मी और अधिकारियों के पास कोई पुख्ता सूचना नहीं है। ऐसे में वेतन रोकने के कारणों का अनुमान ही लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी वित्तीय वर्ष का अंतिम माह के चलते आयकर गणना की प्रकिया के कारण इसमें देरी होना बता रहे हैं। कुछ अधिकारी पुलिसकर्मियों के वेतन का मद बदलने के कारण देरी होना बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बेटों के लिए मध्यप्रदेश की लड़कियों को बिठाया ‘नाता’, जश्न में खाया खाना और पूरा परिवार हो गया बेहोश…पढि़ए पीछे की कहानी



पुलिसकर्मियों ने बताया कि निवेश के आवश्यक दस्तावेज जमा करवा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ। इसके अलावा आयकर के दायरे में न आने वाले पुलिसकर्मियों का भी वेतन अटका है। वहीं पुलिस के लेखा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जितना बजट प्राप्त हुआ था। उसका नियमानुसार दस्तावेज लेकर वितरण किया जा रहा है। जिनका वेतन अटका है, उनका भी भुगतान कर दिया जाएगा। हाड़ौती में कोटा सिटी, कोटा ग्रामीण, झालावाड़, बूंदी व बारां के पुलिसकर्मियों को भी परेशानी हुई है।
यह भी पढ़ें

हाथ’ की सफाई: 25 में से 15 भाजपा पार्षद फिर भी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी हथिया गई कांग्रेस, कैसे पढि़ए खबर…



पुलिसकर्मियों की आय की वार्षिक गणना करने के बाद उनसे निवेश के दस्तावेज लिए जा रहे हैं। ऐसे में आय की गणना के कारण तनख्वाह में कुछ समय लग रहा है। किसी कर्मचारी की एक साथ ज्यादा राशि नहीं कटे। ऐसे में यदि पुलिसकर्मी का आयकर बनता है, तो फरवरी व मार्च दोनों माह की तनख्वाह में से आयकर की कटौती की जा जाएगी। मद बदलने से आने वाली परेशानी से अटके वेतन प्राप्त होते ही इसकी राशि पुलिसकर्मियों के खातों में समायोजित कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

पूरी दुनिया में हाड़ौती का जलवा, अरब से अमरीका तक कोटा के पत्थर और बारां-बूंदी के धान की दीवानगी



पुलिसकर्मियों का वेतन आयकर प्रकिया चलने के कारण देरी हुई होगी। बजट की कमी नहीं है। पुलिसकर्मियों से उनके निवेश की जानकारी देकर आवेदन भरने के बाद उन्हें भुगतान किया जा रहा है।
हर्ष रत्नू, एएसपी, कोटा मुख्यालय

Home / Kota / BIG News: तनख्वाह को तरसी राजस्थान पुलिस, कंगाली में होली!…कैसे पढि़ए खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो