script58 लाख यात्रियों के लिए चलाई 4197 स्पेशल ट्रेन | 4197 special trains run for 58 lakh passengers | Patrika News
कोटा

58 लाख यात्रियों के लिए चलाई 4197 स्पेशल ट्रेन

लॉकडाउन में फंसे लोगों को राहत देने उत्तर प्रदेश में 1682 ट्रेन, बिहार के लिए 41495 ट्रेन, झारखंड, 197 ट्रेन, ओडीशा, 187 ट्रेन और पश्चिम बंगाल के लिए 156 ट्रेनों का संचालन हुआ।

कोटाJun 04, 2020 / 12:36 am

Jaggo Singh Dhaker

train_1.jpg

special-trains

कोटा. भारतीय रेलवे ने 3 जून, 2020 सुबह 10 बजे तक तक देश भर में 4197 ‘श्रमिक स्पेशलÓ ट्रेनों का परिचालन किया और 1 मई से अभी तक ‘श्रमिक स्पेशलÓ ट्रेनों के माध्यम से 58 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया गया। सिर्फ मई में ही 50 लाख से ज्यादा लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया। श्रमिक स्पेशल के अलावा रेलवे की ओर से 12 मई से 15 जोड़ी विशेष राजधानी ट्रेनों और 1 जून, 2020 से 100 जोड़ी विशेष मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जा रहा है। गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों की विशेष ट्रेनों द्वारा आवाजाही के संबंध में जारी आदेश के क्रम में भारतीय रेलवे 1 मई, 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ये 4,197 ट्रेनें विभिन्न राज्यों से रवाना हुईं। गौरतलब है कि संचालित ट्रेनों को किसी प्रकार के अवरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का देश के विभिन्न राज्यों में जाकर परिचालन समाप्त हुआ। शीर्ष पांच राज्य इस प्रकार हैं, जहां सबसे ज्यादा ट्रेनों का परिचालन समाप्त हुआ। उत्तर प्रदेश में 1682 ट्रेन, बिहार,1495 ट्रेन, झारखंड, 197 ट्रेन, ओडीशा, 187 ट्रेन और पश्चिम बंगाल के लिए 156 ट्रेनों का संचालन हुआ।

Home / Kota / 58 लाख यात्रियों के लिए चलाई 4197 स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो